Haryana सरकार के मंत्री ने किया स्वागत
रोहतक, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) . अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप फाइनल में निर्णायक भूमिका निभाने वाली Haryana की बेटी शेफाली वर्मा sunday को रोहतक पहुंचीं. जिला सीमा पर एडीसी तथा शहर में मंत्री कृष्ण वेदी ने उनका स्वागत किया. ढोल-नगाड़ों के साथ जुलूस निकालकर उन्हें घर ले जाया गया.
शेफाली वर्मा कहा कि मेरा पिछला एक साल काफी कठिनाइयों भरा रहा, लेकिन इस विश्व कप में भगवान ने उन्हें एक मौका दिया और इस मौके का उन्होंने भरपूर फायदा उठाते हुए अपना बेहतरीन करने का प्रयास किया और पूरी टीम की मेहनत से हम विश्व कप जीतने में सफल रहे. आज उसी का नतीजा है कि मेरा इस तरीके से भव्य स्वागत किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि फाइनल मैच बहुत बड़ा था. कुछ झिझक जरूर थी लेकिन दिल में ठाना था कि अच्छा करना है अपने आप को शांत रखा और अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया. जब बॉलिंग करने के लिए उन पर भरोसा जताया गया तो उनके मन में था कि किसी तरीके से विकेट मिले क्योंकि जो पार्टनरशिप चल रही थी वह फाइनल मैच के लिए खतरा थी और भगवान ने उनकी सुनी और पहले तथा दूसरे ओवर में ही विकेट मिल गए. जिससे पूरी टीम उत्साहित हुई और टीम जी जान से लड़ाई लड़ रही थी क्योंकि वह लड़ाई देश के सम्मान के लिए थी.
शैफाली ने कहा कि सचिन तेंदुलकर मैच देखने आए उससे उन्हें और भी एनर्जी मिली, क्योंकि वे सचिन तेंदुलकर को अपना आइडल मानती हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व President द्राैपदी मुर्मू ने जो उन्हें समय दिया उसके लिए वह धन्यवाद करती हैं और गर्व महसूस करती हैं. साथ ही उन्होंने देश की बेटियों से कहा कि अपने ऊपर विश्वास रखें और मेहनत करें चाहे वह कोई भी फील्ड हो. सफलता जरूर मिलेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि परिवार का हमेशा मेरे सिर पर हाथ रहता है और जब भी मेरे खेल में कोई कमी रहती है तो मेरे पिता मुझे समझाते हैं. जिसकी वजह से मुझे मोटिवेशन मिलता है.
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल
You may also like

डिंडौरी में दिव्यांगजन के लिए मोबाइल कोर्ट का आयोजन

केरल में 64 लोगों द्वारा एक एथलीट लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला

सड़क सुरक्षा अभियान : अब तक 1.90 लाख नागरिकों को यातायात नियम समझाए

मप्र में तीन दिवसीय इंडियन डिफेंस मैन्यूफैक्चरिंग कॉन्क्लेव 2025 का समापन

जबलपुर में पहली बार हो रहा भारत गोल्फ महोत्सव का आयोजन : फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा पहुँचे




