पलवल, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा के पलवल जिले के बंचारी गांव में एक स्कूली छात्र से लूटपाट और मारपीट का मामला सोमवार को सामने आया है। आरोपिताें ने छात्र पर देसी कट्टे और लाठी-डंडों से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया तथा सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने पांच आरोपिताें के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, होडल के एक निजी स्कूल में कक्षा 12वीं में पढ़ने वाला कार्तिक नाई की दुकान जाने के लिए बाइक से निकला था। इसी दौरान दो बाइक पर सवार प्रभात, विष्णु, मनोज और वीरेंद्र ने उसे रोक लिया। मनोज ने देसी कट्टे से कार्तिक के सिर पर वार किया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। इसके बाद आरोपिताें ने लाठी-डंडों से कार्तिक की पिटाई शुरू कर दी।
इसी बीच मौके पर पहुंचे अनिल ने भी कार्तिक पर लाठी से हमला कर दिया। सभी ने मिलकर छात्र को जमीन पर गिराकर लात-घूंसों से मारा। इस दौरान वीरेंद्र ने कार्तिक के गले से सोने की चेन छीन ली। पीड़ित के शोर मचाने पर गांव के लोग वहां पहुंचे, तो आरोपिताें ने जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घायल कार्तिक को परिजन तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे।
जांच अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और छात्र के बयान के आधार पर प्रभात, विष्णु, मनोज, वीरेंद्र और अनिल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि आरोपिताें की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
You may also like
एक माह तक करें इन तीन चीज़ो का सेवन शरीरˈ ऐसा बनेगा कि लोग पूछने लगेंगे
Samsung Galaxy Smartwatch : क्या वाकई Galaxy Watch बदल सकती है आपका लैपटॉप और मोबाइल? जानें पूरी डिटेल
एक लड़की 96 साल पहले मर चुकी है लेकिन आजˈ भी झपकती है पलके
'वोट चोरी' और SIR के खिलाफ INDIA गठबंधन एकजुट, संसद परिसर में विपक्षी सांसदों का जोरदार प्रदर्शन
मध्य प्रदेश में चिल्लर से बाइक खरीदने की अनोखी कहानी