नई दिल्ली, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिल्ली के लोक निर्माण विभाग के मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने गुरुवार को समयपुर बादली अंडरपास, मिंटो ब्रिज, तिलक ब्रिज और प्रह्लादपुर पुल का वीडियो एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि जहां हर बारिश में पानी भर जाता था, अब वहीं से ट्रैफिक भी बिना रुके गुजर रहा है। यह बदलाव यूं ही नहीं आया है, हमारी सरकार लगातार जलभराव को खत्म करने के लिए काम कर रही है।
मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार आम आदमी पार्टी (आआपा) के कुशासन और लापरवाही से बर्बाद हुई दिल्ली को सुधारने में दिन-रात जुटी है।
उधर, आआपा विधायक संजीव झा ने पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि दिल्ली में भाजपा की चार इंजन की सरकार फेल हो चुकी है। सड़कों पर नदियां बह रही हैं और लोग उस जलभराव में नाव चला रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इस साल बारिश की वजह से दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इन तमाम मौतों की जिम्मेदारी किसकी है? झा ने कहा कि भाजपा सरकार और मंत्रियों की रोज रील निकलती है, लेकिन काम कोई नहीं कर रहा है। भाजपा सरकार ने दिल्ली के आधे से ज्यादा नालों की सफाई नहीं कराई है।
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
You may also like
50 वर्ष से अधिक उम्र वाले इस पोस्ट कोˈ सावधानी पूर्वक पढें क्योंकि यह उनके आने वाले जीवन के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है
30mm की पथरी हो या गांठ हो बरसों पुरानीˈ ये देसी साग कर देगा जड़ से साफ। डॉक्टर भी रह गए हैरान
भारत का 79वां स्वतंत्रता दिवस आज, लाल किले से पीएम मोदी का संबोधन
3 हफ्ते तक रोज़ रगड़ता रहा 79 रूपए कीˈ 'फेयर एंड हैंडस' गोरा नहीं हुआ तो 'इमामी' पर ठोक दिया ₹15 लाख का जुर्माना
मामी ने चलाया भांजे के साथ चक्कर, बिस्तर पर इस हालत में पति ने पकड़ा, फिर किया कांड..