हमीरपुर, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । पंजाब केसरी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लाला जगत नारायण जी की पुण्यतिथि पर गांधी चौक हमीरपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में गौतम कॉलेज ऑफ फार्मेसी के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गौतम कॉलेज ऑफ फार्मेसी की प्राचार्या डॉ. संजय कुमार ने कहा कि रक्तदान महादान है, यह अनेक जीवन बचा सकता है। गौतम ग्रुप ऑफ कॉलेजे के प्रबंध निदेशक जगदीश गौतम एवं सचिव डॉ. रजनीश गौतम ने भी छात्रों को इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी और उन्हें समाजसेवा के ऐसे नेक कार्यों में निरंतर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल राणा
You may also like
नेपाल में आर्मी की भूमिका पर वहीं के लोग क्यों उठा रहे हैं सवाल
हांगकांग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट से पीवी सिंधु बाहर, प्रणय और लक्ष्य सेन आगे बढ़े
मानसून के बाद चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू
हाट बाजार में सिकल सेल और टीबी की स्क्रीनिंग कराएं : राज्यपाल पटेल
विकसित यूपी @2047: आत्मनिर्भर हो रही नारी, बम्पर हुआ व्यापार'