क्वेटा (बलोचिस्तान), 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । सशस्त्र बलोच लड़ाकों ने पिछले 10 दिनों से खुजदार जिले के जेहरी इलाके पर कब्जा कर रखा है। लड़ाकों ने गुरुवार को इलाके के गजान, सोहिंदा और सुन्नी में पाकिस्तान के सैन्य बलों को निशाना बनाकर भीषण हमले किए हैं। हमलों में सुरक्षा बलों को नुकसान होने की बात कही जा रही है। पाकिस्तान के अधिकारियों ने इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की।
द बलोचिस्तान पोस्ट की खबर के अनुसार बलोच लड़ाकों ने जेहरी पर सशस्त्र कब्जे की शुरुआत 11 अगस्त को जनसभा को संबोधित कर की। इस दौरान शहर में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे सुरक्षा बलों पर घात लगाकर हमला किया। बाद में लड़ाकों ने प्रवेश मार्गों को अवरुद्ध कर सैन्य आवाजाही को रोक दिया। यही नहीं सुन्नी-नूरगामा सड़क पर बुलडोजर चलवा दिया। गजान और मश्क से आगे बढ़ रहे सैनिकों पर हमला किया।
इस बीच, पाकिस्तान की सेना ने अंजीरा आरसीडी क्रॉस को सभी तरह के यातायात के लिए बंद कर दिया है। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि सैनिकों ने जेहरी जा रहे दो युवकों को कथित तौर पर यातना देने के बाद हिरासत में लेने का प्रयास किया, लेकिन यात्रियों ने हस्तक्षेप कर उन्हें छुड़ा लिया।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
Mahila Silai Work From Home: सिलाई का हुनर अब बनाएगा आत्मनिर्भर, हर महीने ₹15,000 तक कमाई!
तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने साइकिल सवार को मारी टक्कर
वीरेंद्र सहवाग ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन बनेगा एशिया कप 2025 का बादशाह
बिहार में अधीक्षण अभियंता के घर बड़ी छापेमारी
सीएम फडणवीस के आरोपों पर शरद पवार का तंज, 'वोट चोरी' को लेकर घेरा