New Delhi, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . यूपीएससी अपनी Examination ओं में दृष्टिबाधित अभ्यर्थियों के लिए स्क्रीन रीडर सॉफ्टवेयर का उपयोग शुरु करेगा. आज यूपीएससी ने सुप्रीम कोर्ट को इस बात की सूचना हलफनामा के जरिये दी. यूपीएससी ने ये हलफनामा जस्टिस विक्रम नाथ की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष दाखिल किया.
यूपीएससी ने हलफनामा दायर कर कहा है कि जैसे ही देशभर के Examination केंद्रों पर सुरक्षित तरीके से Examination आयोजित करने के लिए जरुरी तकनीकी व्यवस्था, सॉफ्टवेयर और टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध हो जाती है, वह दृष्टिबाधित उम्मीदवारों के लिए स्क्रीन रीडिंग सॉफ्टवेयर की मदद से Examination आयोजित करेगा.
यह याचिका मिशन एक्सेसिबिलिटी नामक संस्था ने दायर की थी. याचिकाकर्ता के वकील संचित आइन ने कहा कि दृष्टिबाधित अभ्यर्थियों को उचित अवसर नहीं मिल रहा है. सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि इस व्यवस्था को समयबद्ध तरीके से लागू करने का निर्देश दिया जाना चाहिए, ताकि अगले सत्र से पहले यह सुविधा उपलब्ध हो सके. उन्होंने कहा कि प्रश्नपत्रों को सुगम बनाना, चार्ट डायग्राम और क्षेत्रीय भाषाओं में प्रश्न पत्रों के लिए उपयुक्त सॉफ्टवेयर जैसी बातों पर सुझाव लिया जाना जरुरी है. तब कोर्ट ने कहा था कि ये यूपीएससी पर निर्भर है कि वे परामर्श करें या नहीं. उन्हें पता है कि उनके प्रश्नपत्र कैसे तैयार होते हैं और वे स्क्रीन रीडर के लिए उन्हें कैसे उपलब्ध करा सकते हैं.
(Udaipur Kiran) /संजय
—————
(Udaipur Kiran) / अमरेश द्विवेदी
You may also like

महाराष्ट्र की राजनीति से ब्रेक, लोगों से बनाई दूरी, संजय राउत बीमार या कुछ और? जानिए कैसे और क्यों उठ रहे सवाल

Bigg Boss 19: 'मलिक खानदान की बहू बनने का सपना चूर', अमल ने तान्या मित्तल को बना लिया बहन, लोगों ने ली फिरकी

सुबह सर्द हवा, शाम को धुआं... दिल्लीवालों का दम फिर घुटा

पटना में बढ़ती सर्दी ने पार्कों और जू की बदली टाइमिंग

फिल्म सेट पर ताले लटके तो वैष्णो देवी के लिए निकले बोनी कपूर, शेयर किया इंडस्ट्री में हड़ताल का किस्सा




