वाराणसी,11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के काशी विभाग के पूर्व विभाग संघचालक एवं विश्व संवाद केन्द्र, काशी न्यास के पूर्व अध्यक्ष प्रो. बिशन किशोर का Saturday को निधन हो गया. 88 वर्षीय प्रो. बिशन किशोर लम्बे समय से अस्वस्थ चल रहे थे.
पिछले 15 दिन से उनका इलाज बीएचयू आईसीयू में हो रहा था. विश्व संवाद केन्द्र के सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि बीएचयू आईआईटी प्रोफेसर पद से सेवानिवृत्त बिशन किशाोर संघ के अनुषांगिक संगठन विज्ञान भारती के संस्थापक सदस्य भी रहे. वे समाज सेवा में विशेष रूचि रखते थे. चितईपुर के मणिनगर स्थित आवास पर उनका देखरेख पौत्र अभिनव (ज्येष्ठ दिवंगत पुत्र राजीव के पुत्र) एवं पुत्र दीपक कर रहे थे. उनकी अन्तिम यात्रा उनके आवास से देर शाम हरिश्चंद्र घाट के लिए प्रस्थान करेगी.
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
(अपडेट) रात भर पलटवार के बाद अफगान का 58 पाकिस्तानी सैनिकों को मारने का दावा
15 अक्टूबर को जेडआरयूसीसी की बैठक में रांची रेल परियोजनाओं पर होगी चर्चा: अरुण जोशी
Bigg Boss 19 Spoiler: अमाल के ग्रुप को लगा झटका, बशीर और जीशान में से एक घरवाला हुआ इस हफ्ते बेघर
विक्रम भट्ट को ऑफिस के कर्मचारियों ने दिया धोखा, करोड़ों का सामान हुआ चोरी
कफ सिरप कांड: छिंदवाड़ा में मृत बच्चों के परिजनों से मिले कमलनाथ, 50-50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की