धर्मशाला, 24 मई . कांगड़ा जिले के ज्वाली स्थित जल शक्ति विभाग के रेस्ट हाउस में कुछ लोगों द्वारा शराब पीकर हुड़दंग मचाने और तोड़फोड़ की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. रेस्ट हाउस में कुछ स्थानीय नेताओं और उनके समर्थकों ने शराब पार्टी की तथा अंदर शराब की बोतलों को फर्श पर तोड़ा गया है. जिसके बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि रेस्ट हाउस में जगह-जगह शराब की बोतलें पड़ी हैं. खाना बिखरा पड़ा मिला और तेज संगीत पर नाच-गाना भी देखा गया. इस घटना ने प्रशासन और राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है.
जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता अजय शर्मा ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि वह खुद रेस्ट हाउस का दौरा करके आये हैं. वहां पंहुचकर लगा जैसे यहां कोई लोग नही बल्कि जानवर आये हुए थे. चारों और शराब की बोतलें टूटी पड़ी थीं. यही नही कंडोम तक भी वहां पड़े हुए मिले हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सरकारी सम्पति को नुकसान पंहुचाने और शराब पीने को लेकर कार्यवाही के लिए सिफारिश की गई है.
उधर इस मामले के सार्वजनिक होने के बाद स्थानीय विधायक एवं कृषि मंत्री चन्द्र कुमार ने कहा कि सरकारी परिसर का दुरुपयोग एक गंभीर मामला है. कैबिनेट मंत्री चंद्र कुमार ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. अधिकारियों को मामले की पूरी जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.
वहीं स्थानीय प्रशासन वीडियो की सत्यता की जांच कर रहा है. दोषी पाए जाने पर आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. रेस्ट हाउस की बुकिंग प्रक्रिया और निगरानी प्रणाली की भी समीक्षा की जा रही है.
/ सतिंदर धलारिया
You may also like
प्रधानमंत्री भुज में 53 हजार करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे
एनसीसी कैडेट्स ने नगरोटा में सेना विमानन के बारे में जानकारी प्राप्त की
गुर्जर समाज की मांगों को लेकर आठ जून को पीलूपुरा में महापंचायत
प्रधानमंत्री माेदी से मिले मुख्यमंत्री सुक्खू, तुर्की से सेब आयात के मुद्दे पर की चर्चा
मनरेगा श्रमिकों का गर्मी में फूटा गुस्सा! बोले- 47 डिग्री तापमान में कैसे करें काम? इन जरूरी सुविधाओं की मांग