रामगढ़, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . समाहरणालय के सभागार में डीसी फैज अक अहमद मुमताज ने जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक कर कई निर्देश दिया.
इस दौरान जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की ओर से किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में डीसी ने मनरेगा के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के कार्यों का जायजा लिया. कार्यों में महिलाओं की सहभागिता बढ़ाने का निर्देश दिया. पोटो हो खेल विकास योजना के तहत निर्माणाधीन मैदानों का कार्य जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया.
आंगनबाड़ी में मूलभूत सुविधाएं दें
समाज कल्याण विभाग की ओर से किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में डीसी ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी से वर्तमान में संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. निजी भवनों में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों को सरकारी भवन बनाने के लिए स्थल चिह्नित करने को कहा.
सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं की समीक्षा के क्रम में डीसी ने Jharkhand मईया समान योजना के तहत विभिन्न माध्यमों से आए आवेदनों को जल्द से जल्द निष्पादित करने, पेंशन लाभुकों का आधार सीडिंग और मोबाइल नंबर अपडेशन का कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.
छठ घाटों की सफाई का निर्देश
आगामी छठ पर्व के मद्देनजर बैठक के दौरान डीसी ने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद और छावनी परिषद के अधिकारियों को छठ घाटों की सफाई सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने सुरक्षा दृष्टिकोण से छठ घाट पर किए जाने वाले विभिन्न कार्यों को लेकर भी निर्देश दिया.
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मुलाकात कर भावुक हुए Rahul Gandhi, कहा- उत्तर प्रदेश में प्रशासन पीड़ित परिवार को डराने में…
Rajasthan Govt Jobs 2025: राजस्थान में 12वीं पास के लिए निकली जमादार भर्ती, इतनी चाहिए हाइट और वजन
2028 तक अमेरिकी ग्रीन कार्ड लॉटरी से भारतीयों को रखा गया बाहर! क्यों? इमिग्रेशन के लिए नहीं है कोई रास्ता
Dhanteras Mantra : इस धनतेरस अपनाएँ यह मंत्र और पाएँ, लक्ष्मी माँ का आशीर्वाद
अमेरिकी गायिका का राहुल गांधी को करारा जवाब, सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के समर्थन में आवाजें तेज