हाथरस, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा के हथिनी कुंड से यमुना में छोड़े गए पानी का असर अब सादाबाद की ग्राम पंचायत मिढ़ावली और आसपास के गांवों में साफ दिख रहा है। फसलों का हाल देख किसान चिंतित हैं।
16-17 जुलाई को हथिनी कुंड से एक लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा गया था। यमुना का बढ़ता जलस्तर अब किसानों के खेतों में पहुंच गया है। करीब 300 से 400 बीघा क्षेत्र जलमग्न हो चुका है। इनमें से 200 बीघा में बाजरा, तिलहन, मूंग और उर्द की फसलें लगी थीं, जो पूरी तरह नष्ट हो गई हैं। खाली खेतों में पानी भरने से आगामी आलू की फसल की बुवाई में देरी की आशंका है। प्रशासन से मदद न मिलने से किसान परेशान हैं। क्षेत्रीय लेखपाल दरब सिंह ने बताया कि वे रोजाना स्थिति की जांच कर रहे हैं और प्रभावित फसलों का आकलन किया जा रहा है। एसडीएम मनीष चौधरी के अनुसार प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है। अब हथिनी कुंड से पानी छोड़ना बंद कर दिया गया है। उम्मीद है कि कुछ दिनों में जलस्तर कम होने लगेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना
You may also like
कौन से धर्म के लोग सबसे ज़्यादा गालियाँ देते हैं? इसे पढ़नेˈ के बाद बदल जाएगी आपकी सोच
आटे को कीड़ों से बचाने के लिए किचन में मौजूद इन चीजोंˈ का करें इस्तेमाल
इस कचोड़ी वाले दद्दू को देश कर रहा नमन साइकिल पर फर्राटेदारˈ अंग्रेजी बोल बेचते हैं टैस्टी कचोड़ी
न करें नजरअंदाज. लीवर को सड़ा देती है ये बीमारी आंखों मेंˈ पीलापन समेत दिखते हैं ये लक्षण
कभी महीने के 800 रु कमाने वाली नीता कैसे बनी अंबानी परिवारˈ की बहू? इस शर्त पर हुई थी शादी