अगली ख़बर
Newszop

राजस्थान सरकार ने आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए, कई वरिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गईं

Send Push

जयपुर, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News). Rajasthan सरकार ने मंगलवार को Indian पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारियों के बड़े पैमाने पर स्थानांतरण और पदस्थापन आदेश जारी किए हैं. कार्मिक (क-1) विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार कुल 34 आईपीएस अधिकारियों के तबादले राज्यहित में तत्काल प्रभाव से किए गए हैं. आदेश पर संयुक्त शासन सचिव डॉ. धीरज कुमार सिंह के हस्ताक्षर हैं.

सरकार ने कई वरिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं, वहीं कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार भी दिया गया है.

संजय कुमार अग्रवाल (1992) को महानिदेशक पुलिस, इंटेलिजेन्स, Rajasthan, जयपुर से स्थानांतरित कर महानिदेशक पुलिस, कानून एवं व्यवस्था, Rajasthan, जयपुर नियुक्त किया गया है.
गोविन्द गुप्ता (1993) को महानिदेशक, जेल, Rajasthan, जयपुर से स्थानांतरित कर महानिदेशक पुलिस, तकनीकी सेवाएं (टेलीकॉम्यूनिकेशन एवं टेक्निकल) एवं यातायात, Rajasthan, जयपुर नियुक्त किया गया है.
अनिल पालीवाल (1994) अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, आर्म्स बटालियन, Rajasthan, जयपुर से स्थानांतरित होकर महानिदेशक पुलिस, प्रशिक्षण एवं यातायात, Rajasthan, जयपुर बने हैं.
आनन्द कुमार श्रीवास्तव (1994) को महानिदेशक पुलिस, प्रशिक्षण एवं यातायात, Rajasthan, जयपुर से स्थानांतरित कर महानिदेशक पुलिस, स्पेशल ऑपरेशन्स, Rajasthan, जयपुर नियुक्त किया गया है.


अशोक कुमार राठौड़ (1994) अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, प्रशिक्षण, Rajasthan, जयपुर से स्थानांतरित होकर महानिदेशक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB), Rajasthan, जयपुर बनाए गए हैं.
श्रीमती मालिनी अग्रवाल (1994) को महानिदेशक, जेल, Rajasthan, जयपुर का कार्यभार दिया गया है.

डॉ. प्रशाखा माथुर (1995) अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, सिविल राइट्स एवं एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग, जयपुर से स्थानांतरित होकर महानिदेशक एवं कमांडेंट जनरल, गृह रक्षा, Rajasthan, जयपुर बनी हैं.
बीजू जॉर्ज जोसफ के. (1995) को पुलिस आयुक्त, जयपुर नियुक्त किया गया है.
सुष्मित बिश्वास (1995) को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, रेलवेज, Rajasthan, जयपुर से स्थानांतरित कर अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, अपराध शाखा, Rajasthan, जयपुर बनाया गया है.
दिनेश एम.एन. (1995) को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, उग्रवाद निरोधी दस्ता एवं विशेष प्रचलन समूह (एटीएस एवं एसओजी), जयपुर का पद दिया गया है.
सचिन मित्तल (1996) को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, राज्य आपदा प्रतिसाद बल (SDRF) एवं नियम, Rajasthan, जयपुर नियुक्त किया गया है.
संजीब कुमार नर्जरी (1996) को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, अपराध शाखा, Rajasthan, जयपुर से स्थानांतरित कर अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, उग्रवाद निरोधी दस्ता, एजीटीएफ एवं एएनटीएफ, जयपुर बनाया गया है.
विशाल बंसल (1997) को पुलिस आयुक्त, जयपुर से स्थानांतरित कर अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस-कम-निदेशक, Rajasthan पुलिस अकादमी, जयपुर बनाया गया है.
विजय कुमार सिंह (1997) को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, विशेष प्रचलन समूह (एसओजी), जयपुर से स्थानांतरित कर अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, कानून एवं व्यवस्था, Rajasthan, जयपुर नियुक्त किया गया है.
डॉ. हवा सिंह घुमारिया (1997) को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, अपराध शाखा, Rajasthan, जयपुर बनाया गया है.
एस. सेंगाथिर (1997) को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस-कम-निदेशक, Rajasthan पुलिस अकादमी, जयपुर से स्थानांतरित कर अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, सतर्कता, Rajasthan, जयपुर नियुक्त किया गया है.
पी. रामजी (1998) को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, जेल, Rajasthan, जयपुर का पद मिला है.
रूपिन्दर सिंह (1999) को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, रेलवेज, Rajasthan, जयपुर बनाया गया है.
भूपेन्द्र साहू (1999) को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, कम्यूनिटी पुलिसिंग, Rajasthan, जयपुर नियुक्त किया गया है.
डॉ. बी.एल. मीणा (1999) को महानिरीक्षक पुलिस, Rajasthan पुलिस अकादमी, जयपुर बनाया गया है.
श्रीमती लता मनोज कुमार (2000) को महानिरीक्षक पुलिस, सतर्कता, जयपुर नियुक्त किया गया है.
प्रफुल्ल कुमार (2001) को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, पुलिस हाउसिंग, जयपुर बनाया गया है.
एच. जी. राघवेन्द्र सुहासा (2001) को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, यातायात, Rajasthan, जयपुर का पद मिला है.
राहुल प्रकाश (2006) को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, सिविल राइट्स, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग एवं कम्यूनिटी पुलिसिंग, जयपुर नियुक्त किया गया है.
डॉ. रवि (2007) को महानिरीक्षक पुलिस, इंटेलिजेन्स, Rajasthan, जयपुर बनाया गया है.
सत्येन्द्र कुमार (2007) को महानिरीक्षक पुलिस, रेलवेज, जयपुर का कार्यभार दिया गया है.
डॉ. रामेश्वर सिंह (2009) को महानिरीक्षक पुलिस, साइबर क्राइम, Rajasthan, जयपुर नियुक्त किया गया है.
डॉ. राजीव पचार (2010) को उप महानिरीक्षक पुलिस, इंटेलिजेन्स, पुलिस मुख्यालय, जयपुर नियुक्त किया गया है.
प्रहलाद सिंह कृष्णिया (2011) को उप महानिरीक्षक पुलिस, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, उदयपुर बनाया गया है.
अरशद अली (2011) को उप महानिरीक्षक पुलिस, अपराध शाखा, जयपुर नियुक्त किया गया है.
ज्ञानचंद्र यादव (2014) को उप महानिरीक्षक पुलिस, कम्यूनिटी पुलिसिंग, Rajasthan, जयपुर बनाया गया है.
अमित जैन (2014) को उप महानिरीक्षक पुलिस, कानून एवं व्यवस्था, Rajasthan, जयपुर नियुक्त किया गया है.
विशाल जांगिड़ (2022) को सहायक Superintendent of Police , बीकानेर सदर, जिला बीकानेर बनाया गया है.
श्रीमती अनुष्ठा कालिया (2022) को सहायक Superintendent of Police , वृत्त श्रीगंगानगर, जिला श्रीगंगानगर नियुक्त किया गया है.

सरकार ने कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा है.
संजय कुमार अग्रवाल को महानिदेशक पुलिस, कानून एवं व्यवस्था, Rajasthan, जयपुर के साथ-साथ महानिदेशक, पुलिस हाउसिंग, Rajasthan, जयपुर का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है.
बीजू जॉर्ज जोसफ को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, कार्मिक, Rajasthan, जयपुर का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है.
विजय कुमार सिंह को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, पुनर्गठन एवं नियम, Rajasthan, जयपुर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.
अजय पाल लांबा (2005) को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, साइबर क्राइम एवं तकनीकी सेवाएं, Rajasthan, जयपुर नियुक्त किया गया है.
अजय सिंह (2009) को उप महानिरीक्षक पुलिस, सुरक्षा, जयपुर से स्थानांतरित कर महानिरीक्षक पुलिस, रेलवेज, जयपुर नियुक्त किया गया है.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें