चंपावत, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) . लोहाघाट विकासखंड में स्थित गंगनौला ग्राम सभा के चनोड़ा तोक में बुधवार सुबह शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने दो परिवारों की जिंदगी की जमा-पूंजी छीन ली. हरिश्चंद्र जोशी और खिलानंद जोशी का दो मंजिला लकड़ी का मकान देखते ही देखते लपटों में समा गया. हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन भवन और उसमें रखा अधिकांश सामान जलकर खाक हो गया.
तड़के सुबह अचानक मकान में आग लगने से हड़कंप मच गया. धुएं और लपटों के बीच मौजूद हरिश्चंद्र जोशी किसी तरह बाहर निकलकर जान बचाने में सफल रहे. सूचना मिलते ही पूर्व प्रधान ललित मोहन जोशी ने फौरन फायर स्टेशन लोहाघाट और राजस्व विभाग को घटना की जानकारी दी.
फायर स्टेशन प्रभारी हंस दास सागर के नेतृत्व में दमकल टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि तब तक भवन पूरी तरह जल चुका था.
पूर्व प्रधान ललित मोहन जोशी के अनुसार आग से दोनों परिवारों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. केवल कुछ सामान ही ग्रामीणों और फायर टीम की तत्परता से सुरक्षित निकाला जा सका.
राजस्व निरीक्षक राजेंद्र गोस्वामी, उप निरीक्षक हिमांशु बिष्ट और रवि महर के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन किया. आग बुझाने में ग्रामीण प्रकाश जोशी, परमानंद जोशी, नारायण दत्त जोशी और धर्मानंद जोशी समेत कई लोगों ने सक्रिय भूमिका निभाई.
दमकल अभियान में लीडिंग फायरमैन कुंदन बसेड़ा, डीबीआर राजेश खर्कवाल, भैरव सिंह, एफएम भरत सिंह, चंचल सिंह, उमेश कुमार और राजेंद्र मेहता शामिल रहे. इस दौरान जल संस्थान से अतिरिक्त पानी की आपूर्ति के लिए एक टैंकर भी मंगाया गया.
स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से प्रभावित परिवारों को शीघ्र मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की है.
(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी
You may also like
WB Teacher Recruitment 2025: 13,421 प्राथमिक शिक्षकों के पदों के लिए जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन, जानें डिटेल्स
गड़बड़ा शीतला धाम में नवरात्र के पांचवें दिन उमड़े हजारों श्रद्धालु
Rajasthan: पीएम मोदी के दौर पर गहलोत का निशाना, कहा- निकल गई मोदी की गारंटी की हवा
1256 गांवों के लिए खुशखबरी! PM मोदी ने किया 1876 करोड़ रुपये में बने इसरदा बाँद्ध का लोकार्पण, इन जिलों की बुझेगी प्यास
Government Scheme: इस योजना के तहत प्रत्येक महिला को मिलेंगे 10,000 रुपए, जान लें डिटेल्स