जोधपुर, 27 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . Rajasthan उच्च न्यायालय ने ओसियां विधानसभा क्षेत्र में नवसृजित तीन राजस्व ग्रामों को निरस्त करने संबंधी दायर याचिकाओं को खारिज कर दिया है.
Rajasthan सरकार ने पूर्व में हतुंडी गांव से हरका नाडा और ढेरों की ढाणी तथा नेवरा गांव से शहीद गोरखराम नगर नामक नए राजस्व ग्रामों का गठन किया था. इस पर आपत्ति जताते हुए प्रार्थी मलाराम, देदाराम व अन्य ने उच्च न्यायालय में रिट याचिकाएं दायर की थीं.
सुनवाई के दौरान हतुंडी के सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश सुथार, राजेंद्र जाखड़ और नेवरा की सरपंच आसी देवी की ओर से अधिवक्ता रामनिवास हाणिया ने अदालत में विस्तृत तर्क, तथ्य व साक्ष्य प्रस्तुत किए. उन्होंने बताया कि नए राजस्व ग्रामों का नामकरण, मूलभूत सुविधाओं के लिए भूमि और प्रस्ताव संबंधी प्रक्रियाएं विधिसम्मत हैं. न्यायालय ने सुनवाई के बाद तीनों राजस्व ग्रामों को निरस्त करने संबंधी याचिकाओं को खारिज कर दिया. साथ ही, न्यायमूर्ति कुलदीप माथुर ने इनसे संबंधित अन्य 11 याचिकाओं को भी खारिज करते हुए अपना आदेश पारित किया.
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
Aadhaar Card में अलग अलग चीजें अपडेट कराने पर अलग अलग लगता है शुल्क, जानें कब देना होता है कितनी शुल्क
Sharadiya Navratri 2025: महानवमी के दिन आप भी जरूर करें ये छोट छोटे उपाय, मिलेगा इसका लाभ
1 अक्टूबर से बदला UPI का नियम, Gpay-PhonePe पर नहीं कर पाएंगे ये काम
मध्य प्रदेश में अगले चार दिन बारिश के आसार, अक्टूबर में दिन में गर्मी और रात में ठंड का होगा अहसास
मुख्य सचिव से सेवानिवृत्ति के बाद प्रबोध सक्सेना बने हिमाचल बिजली बोर्ड के अध्यक्ष, तीन साल के लिए नियुक्ति