उज्जैन, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के उज्जैन में महाकाल मंदिर की व्यवस्था पर व्यंग्य करते हुए बनाए गए एक एआई जनरेटेड वीडियो को लेकर महाकाल मंदिर प्रबंध समिति ने गुरुवार को महाकाल थाने को वीडियो पोस्ट करने वाले के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र भेजा हैं. वीडियो में एक युवक गर्भगृह के बाहर जुते पहन कर दिखाई दे रहा हैं.
वायरल वीडियो में डोरेमॉन मंदिर में प्रवेश करता है और गर्भगृह तक जाने की कोशिश करता है, जिसे एक गार्ड रोकता है. गार्ड जूते पहने हुए नजर आता है और कहता है, गैजेट नहीं, वीआईपी पास लगेगा. इसके बाद वीडियो में 250 रुपए में पास बेचता युवक भी दिखाया गया है, जिससे डोरेमॉन पास खरीदकर गर्भगृह में पहुंच जाता है. अंत में उसे जेल से निकलते दिखाया गया है. वीडियो में कई तथ्यात्मक गलतियां सामने आई हैं. मंदिर समिति के अनुसार, न तो गर्भगृह तक कोई जूते पहनकर पहुंच सकता है और न ही 250 रुपए वाले पास इस तरह खुलेआम स्टॉल लगाकर बेचे जाते हैं. इस तरह के वीडियो से श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हो रही हैं. महाकाल मंदिर के पुजारियों ने इसे सनातन धर्म पर कुठाराघात बताते हुए कहा कि वीडियो पूरी तरह आपत्तिजनक है.
थाने को भेजा पत्र
मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक ने कहा कि यह वीडियो मंदिर की छवि धूमिल करने वाला है. इसे वायरल करने वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के लिए एक पत्र महाकाल थाने को भेजा गया हैं. जल्द ही वीडियो बनाकर वायरल करने वाले के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी.
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like
कोमा में थी लड़की, जब आया होश तो उसने कर दिया ऐसा खुलासा जिसे जानकर उड़ गए सबके होश, पढ़ें मामला
पीएम मोदी, केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को जन्मदिन की दी शुभकामनाएं
IIT Vacancy 2025: लॉ वालों के लिए आईटीआई में निकली वैकेंसी, ₹1.77 लाख तक मिलेगी महीने की सैलरी, यहां करें अप्लाई
आपका लिवर बीमार है या सेहतमंद? ये 4 सुबह की आदतें बता देंगी
'इतनी गोलियां मारूंगा, 7 पीढ़ियां याद रखेंगी', कारोबारी को परिवार सहित जान से मारने की धमकी