रामगढ़, 21 अप्रैल . रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत भूचुंगडीह गांव में अवैध खदान में लगी आग ने विकराल रूप धारण लिया है. आग इतनी भयानक हो गई है कि पूरे इलाके में धुएं का गुबार छा गया है. सोमवार को लगी इस आग को बुझाने के लिए ना तो सीसीएल प्रबंधन ने पहल की और ना ही पुलिस की टीम कुछ कर पाई. जिस जगह पर आग लगी है वहां दमकल भी नहीं पहुंच सकता. सोमवार की दोपहर डीसी चंदन कुमार खुद उस स्थान पर पहुंचे जहां विकराल आग लगी हुई है. उन्होंने इस अवैध खदान को देखकर चिंता व्यक्त की. उन्होंने तत्काल इस आग पर काबू पाने का निर्देश दिया. डीसी के निर्देश पर एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी ने रजरप्पा थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय और चितरपुर अंचल अधिकारी दीपक मिंज को तत्काल पहल करने का आदेश दिया.
खेतों में आग लगने का ग्रामीणों को सता रहा डर
ग्रामीणों को इस बात का डर सताने लगा है कि यह आग अब उनके खेतों तक ना पहुंच जाए. रजरप्पा मंदिर जाने वाले रास्ते में स्थित भूचुंगडीह गांव में जहां आग लगी है, वहां से मुख्य मार्ग मात्र एक किलोमीटर दूर है. वह पूरा इलाका भी काले धुएं से घिर गया है. ग्रामीणों ने आग बुझाने के लिए सीसीएल प्रबंधन और पुलिस को दर्जनों बार फोन कर सूचना दी. लेकिन कोई पहल नहीं हो पाई.
चितरपुर अंचल अधिकारी दीपक मिंज और रजरप्पा थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे ने घटनास्थल के आसपास मौजूद जलाशयों में मोटर लगाने का निर्देश दिया है. कर्मचारियों की ओर से मोटर लगाने का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है. इसी मोटर से खदान में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया जाएगा. जिस स्थान पर जंगल के बीचों बीच आग लगी है, वहां दमकल के पहुंचने के लिए रास्ता नहीं है. जेसीबी से अस्थाई रास्ता बनाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन समस्या यह भी है कि दमकल का पानी खत्म होगा तो उसे दोबारा भरने के लिए वापस जाना होगा.
—————
/ अमितेश प्रकाश
You may also like
रानी चटर्जी ने शेयर किया वर्कआउट पोस्ट, बोलीं – 'लोग मेरे बारे में जानते नहीं हैं…'
यूपी के युवा जॉब सीकर नहीं, जॉब क्रिएटर बन रहे, 67 दिनों में हर रोज 2,500 से अधिक आवेदन
भीड़भाड़ वाली सड़क पर महिला ने अचानक खोल दिया कार का दरवाज़ा, फिर जो हुआ, सोचने पर हो जाएंगे मजबूर ι
राजस्थान के इस इलाके में 6 दिन में मिल रहा सिर्फ 40 मिनट पानी, बिगड़े हालातों में कैसे बुझेगी लाखों लोगों की प्यास
मज़ेदार जोक्स- बीवी नई साड़ी लेके आयी. बीवी – जानू कहीं मत जाना मैं अभी नई साड़ी पहन कर आती हूँ.