बीजापुर, 22 अप्रैल . छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के बेदरे थाना क्षेत्र अंर्तगत तोड़समपारा के जंगल में सोमवार की शाम काे हुई नक्सली मुठभेड़ में सुरक्षाबलाें ने जिस नक्सली को मारा था. उक्त नक्सली की शिनाख्त गुंडीपुरी आरपीसी मिलिशिया प्लाटून कमाण्डर वेल्ला के रूप में हुई है, इस पर 3 लाख का इनाम घोषित था. वेल्ला अम्बेली विस्फाेट की वारदत सहित कई नक्सली वारदाताें में शामिल रहा. घटना स्थल से एक नग 315 बोर राइफल, पोच, विस्फोटक सहित अन्य नक्सल सामग्री भी बरामद की गई है.
पुलिस उप महानिरीक्षक दंतेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप, पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव द्वारा मुठभेड़ के सबंध में बताया कि जिला बीजापुर के थाना बेदरे क्षेत्रान्तर्गत केरपे- तोड़समपारा के जंगल पहाड़ में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर थाना बेदरे एवं सीएएफ 9/ई सीओवय की संयुक्त टीम नक्सलियों के विरुद्ध अभियान पर निकली थी. इस अभियान के दौरान सुरक्षाबलों की कार्रवाई में एक हार्डकोर नक्सली गुंडीपुरी आरपीसी मिलिशिया प्लाटून कमाण्डर वेल्ला को सुरक्षाबलों ने मार गिराया. नक्सली संगठन के विरुद्ध अभियान संचालित किये जाने के परिणाम स्वरूप जिला बीजापुर में विगत 112 दिनों में कुल 87 हार्डकोर नक्सलियों के शव बरामद किये गये हैं. वही अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 213 नक्सलियाें को गिरफ्तार करने में सुरक्षाबलों को सफलता मिली और 179 नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्समर्पण किया है.
पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. ने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान के तहत विगत 112 दिनों में बस्तर संभाग में अब तक कुल 125 हार्डकोर नक्सलियों के शव बरामद किये गये हैं.
—————
/ राकेश पांडे
You may also like
अदाणी डेटा नेटवर्क भारती एयरटेल को 400 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम ट्रांसफर करेगा
रोहित शर्मा होंगे इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा, इस युवा खिलाड़ी को भी मिलेगा मौका
आचार्य चाणक्य के अनुसार आदर्श पत्नी के गुण
अक्षय कुमार ने पहलगाम आतंकी हमले पर जताया दुख, 26 लोगों की हुई मौत
मोदी सरकार का बड़ा फैसला: 8वें वेतन आयोग का गठन