नाहन, 07 सितंबर (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते कई क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। जिले के प्रमुख मार्गों में से एक रेणुकाजी-नाहन मार्ग एक बार फिर भूस्खलन की वजह से बंद हो गया है।
यह मार्ग नेहली के पास भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हुआ था, जिसे लोक निर्माण विभाग ने अस्थायी रूप से बहाल कर दिया था। हालांकि लगातार पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण यह मार्ग बार-बार बाधित हो रहा है। आज सुबह से यह मार्ग लगभग 5 घंटे तक पूरी तरह बंद रहा, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
स्थानीय लोगों के अनुसार सड़क के बीचोंबीच दलदल बन जाने के कारण पैदल आवाजाही भी मुश्किल हो गई है। हालात ऐसे हैं कि कई लोगों को एक तरफ से दूसरी तरफ अस्थायी साधनों से ट्रांसपोर्ट किया जा रहा है।
लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी मौके पर तैनात हैं और मलबा हटाने का काम लगातार जारी है। लेकिन बार-बार मलबा गिरने के कारण मार्ग को पूरी तरह खोलने में कठिनाइयां आ रही हैं। दोपहर बाद मार्ग को अस्थायी रूप से खोल दिया गया है, ताकि कम से कम फंसे लोगों को राहत मिल सके।
स्थानीय निवासी सुरेंद्र सूर्या ने बताया कि वे सुबह से वहीं फंसे हुए हैं और अब तक मार्ग पूरी तरह से बहाल नहीं हो पाया है। सड़क के दोनों ओर वाहन खड़े हैं और यात्रियों को कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही है कि रास्ता कब तक पूरी तरह खुल पाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
You may also like
जीएसटी सुधारों से अर्थव्यवस्था को मिलेगा बढ़ावा और नए रोजगार सृजित होंगे: जफर इस्लाम
सीएम योगी ने की ट्रेड शो आयोजन के तैयारियों की समीक्षा, कहा- प्रदेश की ब्रांडिंग का बेहतरीन अवसर है यूपीआईटीएस
इस वजह से` लड़कियां खुद से छोटी उम्र के लड़कों से करना चाहती हैं शादी, होते हैं ये फायदे
चीन के नक्शेकदम पर US को चलाना चाहती हैं ट्रंप की पत्नी मेलानिया, स्कूल एजुकेशन में बड़े बदलाव की बात की
SCO के बाद अब BRICS सम्मेलन... अमेरिकी टैरिफ की जड़ें खोदने में जुटे भारत के दोस्त, ट्रंप की हेकड़ी होगी गुम