जींद, 25 अप्रैल . गांव गौसाई खेड़ा के निकट शुक्रवार को कार की टक्कर से बाइक सवार एक डाक कर्मी की मौत हो गई,जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. जुलाना थाना पुलिस ने मृतक के चाचा की शिकायत पर फरार कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. गांव भुरायण निवासी 32 वर्षीय जयदीप डाक विभाग में नौकरी करता था. वह अपने दोस्त नवीन के साथ बाइक पर सवार होकर जुलाना से जींद की तरफ आ रहा था.
गांव गौसाईखेड़ा के निकट तेजरफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों ने दोनों को जुलाना सीएचसी पहुंचाया. जहां पर चिकित्सकों ने जयदीप को मृत घोषित कर दिया. जबकि नवीन की गंभीर हालात देख पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया. घटना की सूचना पाकर जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया. कार चालक की पहचान गांव जमालपुर सेखा निवासी अभिमन्यू के रूप में हुई. जो घटना के बाद फरार हो गया. जुलाना थाना पुलिस ने मृतक के चाचा अनिल की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
—————
/ विजेंद्र मराठा
You may also like
चाणक्य नीति अनुसार व्यक्ति को जीवन में कुत्ते से सीखने चाहिए ये 4 गुण, खूब हासिल करेंगे तरक्की ⤙
मां ने पकड़ा पैर, बेटियां बरसाती रही डंडे पे डंडे: औलादों ने ऐसे चुकाया पिता की परवरिश का एहसान कि थम गई सांसें ⤙
LIC में कितने साल में डबल हो जाता है पैसा? जानें पूरी जानकारी ⤙
इस्लाम की वो बेटी जिसके साथ अपनों ने बनाये संबंध ! 6 लोगों ने भरी पंचायत में किया बलात्कार फिर नंगा करके घुमाया ⤙
गुरुवार के दिन हल्दी के उपाय: सफलता और समृद्धि के लिए सरल टोटके