New Delhi, 06 नवंबर (Udaipur Kiran) . Indian जनता पार्टी (भाजपा) के दो प्रमुख स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह आज Bihar विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी की दो और शाह की तीन स्थानों पर बड़ी रैली होनी हैं. भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीयमंत्री अमित शाह के आज के चुनावी दौरे का कार्यक्रम एक्स हैंडल पर साझा किया है.
भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूर्वाह्न 11ः30 बजे अररिया और दोपहर 1ः30 बजे भागलपुर में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवारों के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस बार भी राजग और भाजपा नेता Bihar चुनाव में जंगलराज का मुद्दा उठा रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने भी गत दिवस एक जनसभा में जंगलराज के लिए विपक्ष को दोषी ठहराया.
उन्होंने कहा कि जंगलराज के दौर में बेटियों का बाहर निकलना मुश्किल था, लेकिन अब ऐसा नहीं है. आज रात के समय में भी अस्पतालों में, रेलवे स्टेशनों पर, अनेक जगहों पर बेटियां बिना डर के काम कर रही हैं. Bihar की महिलाएं जंगलराज के सामने दीवार बनकर खड़ी हो गई हैं. उन्होंने ठान लिया है कि जंगलराज की वापसी कभी नहीं होने देंगी. इसलिए जंगलराज वाले Bihar की महिलाओं से तरह-तरह के झूठे वादे कर रहे हैं. Bihar का विकास राजग ही कर सकता है. Bihar में राजग सरकार ही बहन-बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की गारंटी है.
एक्स हैंडल पर साझा की गई भाजपा की सूचना के अनुसार, केंद्रीयमंत्री शाह दोपहर सवा 12ः15 बजे पश्चिमी चंपारण में बेतिया के रामनगर के खैरवांटोला मैदान, 45 मिनट बाद मोतिहारी के जिला स्कूल ग्राउंड और अपराह्न तीन बजे मधुबनी के बेनीपट्टी के लीलाधर उच्च विद्यालय में जनसभा को संबोधित करेंगे. शाह ने भी गत दिवस एक जनसभा में कहा कि चंपारण जिले ने जंगलराज को नजदीक से देखा है. अपहरण, फिरौती, खून सहित कई प्रकार की आपराधिक घटनाओं से Bihar की भूमि लहूलुहान रही है. वही जंगलराज कपड़े, भेष और चेहरा बदलकर वापस आ रहा है. इसे रोकने का काम आप लोगों को करना है.
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like

क्या है फतेहपुर मंदिर-मकबरा विवाद, पूजन करने गई 21 महिलाओं पर दर्ज हो गई एफआईआर

RBI Gold Storage Limit : बैंक लॉकर में कितना सोना रख सकते हैं? RBI के नियमों का खुलासा!

राहुल गांधी को पहले से पता है कि वह बिहार में हारेंगे: प्रह्लाद जोशी

पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज विजय दहिया डीडीसीए क्रिकेट सलाहकार समिति के अध्यक्ष बने

शी चिनफिंग ने सामिया सुलुहु हसन को तंजानिया की राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी




