शिमला, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । शिमला जिला के कोटखाई में एक महिला के साथ ब्लैकमेलिंग और दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज़ कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
मामले के अनुसार पीड़िता का पति सरकारी महकमे में कार्यरत है औऱ साल 2022 में उसकी पोस्टिंग कोटखाई में हुई थी। इस दौरान उन्होंने कोटखाई के एक गांव में रहने के लिए किराए पर मकान लिया था। पीड़िता ने शिकायत में कहा है कि जुब्बल के रहने वाला अनिल नाम का शख्स परिवार से पुरानी जान पहचान के कारण उनके घर आता था। इसी दौरान एक दिन अनिल ने उन्हें नहाते हुए गुपचुप तरीके से रिकॉर्ड कर लिया।
पीड़िता के अनुसार अनिल ने उन्हें इस वीडियो को लेकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और धमकी दी कि अगर उन्होंने उससे शारीरिक संबंध नहीं बनाए तो वह वीडियो को वायरल कर देगा। इस डर से आरोपी ने महिला के साथ कई बार दुष्कर्म किया। पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद भी आरोपी नहीं रुका और उसने वॉट्सऐप वीडियो कॉल के जरिए भी महिला के वीडियो रिकॉर्ड किए और वायरल करने की धमकी दी। इतना ही नहीं, अनिल की पत्नी ने भी महिला को धमकाया।
पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि पीड़िता की शिकायत पर न्यू शिमला महिला पुलिस थाने में बीएनएस की धारा 64(2)(एम) व 351(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like
उत्तर-पश्चिमी तुर्किए में भीषण जंगल की आग, सैकड़ों लोग सुरक्षित स्थानों पर भेजे गए
Aaj ka Mesh Rashifal 12 August 2025 : आज मेष राशि वाले करेंगे ऐसा काम जो बदल देगा उनकी जिंदगी, लेकिन समय का सही इस्तेमाल जरूरी
एकात्म मानव दर्शन एक सूत्र में पिरोने की बात कहता हैः मुख्यमंत्री
असीम मुनीर की अमेरिका की दूसरी यात्रा एक चेतावनी: रिपोर्ट
बीजापुर: किसानों ने वन विभाग पर खेती करने से रोकने का लगाया आरोप, विधायक को सुनाई समस्या