अगली ख़बर
Newszop

उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतू राष्ट्रपति मुर्मू की उपस्थिति में पालघर को राष्ट्रीय पुरस्कार

Send Push

image

मुंबई ,20 अक्टूबर ( हि . स.) .पालघर ज़िले को आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. यह सम्मान महामहिम President द्रौपदी मुर्मू की उपस्थिति में प्रदान किया गया और इसे ज़िले के व्यापक विकास कार्यों की मान्यता माना गया.

पालघर ज़िले के वन मंत्री एवं पालक मंत्री गणेश नाइक के नेतृत्व, ज़िला कलेक्टर डॉ. इंदु रानी जाखड़ के कुशल मार्गदर्शन, ज़िला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज रानाडे और परियोजना अधिकारी डॉ. अपूर्वा बसुर (जव्हार परियोजना) तथा परियोजना अधिकारी विशाल खत्री (दहानू परियोजना) के समन्वित प्रयासों का इस सफलता में महत्वपूर्ण योगदान रहा.

जिले के विभिन्न लाइन विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ दोनों परियोजना कार्यालयों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस अभियान में लगन से योगदान दिया. विशेषकर आदि कर्मयोगी, आदि सहायता और आदि साथी के अथक प्रयासों से पालघर जिले को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त हुआ है.

इस सफलता से राष्ट्रीय स्तर पर पालघर जिले का सम्मान बढ़ा है और जन-केंद्रित पहल के माध्यम से आदिवासी क्षेत्रों के विकास के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयास अब राष्ट्रीय स्तर पर एक आदर्श बन रहे हैं.

पालघर जिले के लिए यह सम्मान टीम वर्क, ईमानदार सेवा और जनहित कार्यों का गौरव है.

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें