जयपुर, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी जयपुर में शुक्रवार आधी रात एक बड़ा हादसा हो गया। सुभाष चौक सर्किल स्थित बाल भारती स्कूल के पीछे बनी चार मंजिला जर्जर हवेली अचानक भरभराकर ढह गई। हादसे में सात लोग मलबे में दब गए। इनमें से चार को सुरक्षित निकाल लिया गया, जबकि पश्चिम बंगाल निवासी पिता और उनकी छह वर्षीय पुत्री की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार हादसा शुक्रवार आधी रात करीब 12 बजे हुआ। सूचना मिलते ही कमांडेंट राजेंद्र सिंह सिसोदिया के निर्देश पर एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। प्रभारी मोहनलाल के नेतृत्व में नौ जवानों ने सिविल डिफेंस के साथ मिलकर राहत कार्य शुरू किया। शुरुआती रेस्क्यू में वासुदेव (34), उनकी पत्नी सुकन्या (23) और दोनों बेटे सोनू (4) व ऋषि (6) को सुरक्षित निकालकर अस्पताल भेजा गया। इसके बाद हेलिंग सर्च और सीएसएसआर तकनीक से आगे का अभियान चलाया गया। मलबा हटाने के दौरान शनिवार सुबह 30 वर्षीय सुमित्रा को गंभीर चोटों के साथ बाहर निकाला गया, जबकि उनके पति प्रभात (35) और पांच वर्षीय बेटी पीहू मृतावस्था में मिले। यह परिवार पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले का रहने वाला था और बीते दो साल से इसी हवेली की तीसरी मंजिल पर किराए से रह रहा था।
सहायक पुलिस आयुक्त (माणक चौक) पीयूष कविया के अनुसार हादसे के बाद पूरे इलाके को खाली कराया गया है। आसपास पांच से अधिक इमारतें जर्जर अवस्था में हैं और भविष्य में बारिश की स्थिति में इनके गिरने की आशंका बनी हुई है। यह मकान शहाबुद्दीन नामक व्यक्ति का है, जिसमें केवल किराएदार ही रहते थे।
घटना के बाद हेरिटेज नगर निगम महापौर कुसुम यादव मौके पर पहुंचीं और पीड़ित परिवार से संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सात दिन के भीतर जर्जर भवनों की सूची बनाकर कार्रवाई की जाएगी और संबंधित मकान मालिक पर भी नियमानुसार कार्रवाई होगी।
विधायक अमीन कागजी कहा कि जर्जर मकान में बीस से ज्यादा लोग किराए पर रहते हैं। जो पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। बाकी लोगों को तौर पर पार्षद कार्यालय में शिफ्ट कर दिया गया है। यह प्रशासन की लापरवाही है। उन्होंने नगर निगम कमिश्नर को और अधिकारियों को एक पत्र लिखा था जिसमें कहा था कि परकोटे में जो जर्जर भवन है उनको आईडेंटिफाई किया जाए और उनको खाली कराया जाए। बहुत ज्यादा जर्जर बिल्डिंग हैं और जो बहुत ज्यादा पुरानी बिल्डिंग है जो गिरने की अवस्था में हैं। उनके फोटो भी भेजे थे ईमेल भी किया।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने बताया कि एक मकान गिरने से कुछ लोगों के दबे होने की सूचना थी। मौके पर एसीपी माणक चौक अन्य पुलिस अधिकारी पहुंचे थे। हादसे में दो लोगों की मौत हुई है जबकि पांच लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया। यहां वॉल सिटी एरिया में तंग गलियां है और यहां एक एंट्री अगर बंद हो तो दूसरी एंट्री से आने में काफी परेशानी होती है। यहां जो मंदिर का रास्ता है वहां से लोगों को रेस्क्यू किया गया था। जिस वक्त जयपुर में तीज की यात्रा निकाली गई थी, उस वक्त पुलिस प्रशासन की ओर से जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन को जर्जर इमारत को लेकर लिखा गया था और स्थानीय थाना पुलिस से जर्जर इमारत की रिपोर्ट भी ली जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
यात्रा प्रेमियों के लिए सर्वश्रेष्ठ क्रेडिट कार्ड
अमरोहा में पत्नी ने प्रेमियों के साथ मिलकर पति की हत्या की योजना बनाई
2025 वेनिस फिल्म फेस्टिवल के विजेताओं की घोषणा
बाबा बागेश्वर ने आगरा को कहा पागलखाना, तो शहर की बेटी शबाना ने दिया करारा जवाब
सनातन धर्म ही भारत की आत्मा, हिंदू समाज को एकजुट होना होगा: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर