Next Story
Newszop

राजस्थान में 41 आरएएस अधिकारियों का तबादला, जयपुर जेडीए में पांच नए उपायुक्त नियुक्त

Send Push

जयपुर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran News). Rajasthan सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल की बड़ी प्रक्रिया जारी रखते हुए मंगलवार देर रात 41 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए. यह कदम ठीक एक दिन बाद उठाया गया है, जब सोमवार को 222 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे.

जारी आदेश के अनुसार जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) में एक साथ पांच नए उपायुक्त नियुक्त किए गए हैं. जुलाई में आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की सूची जारी होने के बाद से ही आरएएस अधिकारियों की लिस्ट का इंतजार किया जा रहा था.

इस बार खेल विभाग के उप सचिव राजेंद्र सिंह-द्वितीय को बांसवाड़ा और अतिरिक्त जिला कलेक्टर (एडीएम) डॉ. अभिषेक गोयल को जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) में उपायुक्त बनाया गया है. हालांकि पांच अधिकारियों के तबादले एक दिन बाद ही निरस्त कर दिए गए. इनमें मधुलिका सिमर (सहायक कलेक्टर, जोधपुर), निशा मीना (संयुक्त सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य), शिप्रा जैन (सहायक कलेक्टर, बस्सी), राम सिंह राजावत (एसडीओ, बांदीकुई) और श्यामसुंदर बिश्नोई (उपायुक्त, जेडीए) शामिल हैं.

कार्मिक विभाग के आदेशों के अनुसार मेघना चौधरी को अतिरिक्त महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक (प्रशासन) अजमेर, भुवनेश्वर सिंह चौहान को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट, बालोतरा, तूलिका सैनी को संयुक्त सचिव Rajasthan कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर, डॉ. अनिल कुमार पालीवाल को रजिस्ट्रार एमबीएम विश्वविद्यालय जोधपुर, संजय कुमार माथुर को अतिरिक्त कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट (शहर), जयपुर (पूर्व), प्रिया भार्गव को परियोजना निदेशक, एनएचएम जयपुर और राजीव द्विवेदी को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट, बांसवाड़ा नियुक्त किया गया है.

इसी तरह दीपाली भगोतिया को शासन उप सचिव, कार्मिक (क-5) विभाग जयपुर, राजेंद्र सिंह-द्वितीय को जयपुर विकास प्राधिकरण में उपायुक्त, डॉ. अभिषेक गोयल को जेडीए में उपायुक्त, अश्विन के. पंवार को उपनिवेशन विभाग, जैसलमेर में उपायुक्त, मनोज कुमार मीणा को उपखंड अधिकारी जैतारण (ब्यावर), ओम प्रभा को शासन उप सचिव ग्रामीण विकास विभाग जयपुर, देवयानी को प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग जयपुर में सहायक निदेशक लोक सेवाएं, एकता काबरा को अतिरिक्त निदेशक पर्यटन विभाग जयपुर, अभिलाषा को उपखंड अधिकारी साबला (डूंगरपुर), हंसमुख कुमार को उपखंड अधिकारी लूणी (जोधपुर), सुरेन्द्र प्रसाद को उपखंड अधिकारी सीकरी (डीग), दामोदर सिंह को उपायुक्त जेडीए, संजय कुमार गोरा को उपायुक्त जेडीए, जयपाल सिंह राठौड़ को उपायुक्त अजमेर विकास प्राधिकरण, अनुज भारद्वाज को उपायुक्त जेडीए, अरशदीप बराड़ को सहायक भू-प्रबंध अधिकारी जयपुर-द्वितीय, सुनील कुमार झिंगोनिया को उपखंड अधिकारी एवं उप परियोजना अधिकारी-सहरिया विकास परियोजना शाहबाद (बारां), कुसुम लता चौहान को उपखंड अधिकारी परबतसर (डीडवाना-कुचामन), अनिल कुमार चौधरी को उपायुक्त अजमेर विकास प्राधिकरण, भागीरथ राम-द्वितीय को उपखंड अधिकारी भादरा (हनुमानगढ़), मनसुख राम दामोर को उपखंड अधिकारी घाटोल (बांसवाड़ा), तथा मुकेश चन्द्र मीना को उपखंड अधिकारी कोटड़ा एवं पदेन उप परियोजना अधिकारी (जनजाति) कोटड़ा (उदयपुर) नियुक्त किया गया है.

वहीं, सु सुशीला मीना को उपखंड अधिकारी खण्डार (सवाईमाधोपुर), रवि प्रकाश को उपखंड अधिकारी लोहावट (फलौदी), महेश गागोरिया को उपखंड अधिकारी भूपालसागर (चित्तौड़गढ़), कल्पित शिवरान को उपखंड अधिकारी बायतू (बालोतरा), जोगेन्द्र सिंह को उपखंड अधिकारी चौथ का बरवाड़ा (सवाईमाधोपुर), ओम प्रकाश चन्देलिया को उपखंड अधिकारी छोटी सरवन (बांसवाड़ा), प्रीति चक को उपखंड अधिकारी जसवन्तपुरा (जालोर), नरेन्द्र को उपखंड अधिकारी पिण्डवाड़ा (सिरोही), अमित कुमार मीना को उपखंड अधिकारी बसेड़ी (धौलपुर), सुनील कुमार पीपलीवाल को उपखंड अधिकारी अटरू (बारां), राम निवास मेहता को उपखंड अधिकारी ओसियां (जोधपुर) और सु ज्योत्सना खेड़ा को उपखंड अधिकारी खण्डेला (सीकर) नियुक्त किया गया है.

Loving Newspoint? Download the app now