Next Story
Newszop

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने व्यवसायी के परिवार से की मुलाकात, न्याय का दिया भरोसा

Send Push

भागलपुर, 9 मई . नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शुक्रवार को पुलिस जिला नवगछिया पहुंचे,जहां उन्होंने किराना व्यवसायी विनय कुमार गुप्ता के परिजन से मुलाकात की. उल्लेखनीय है कि बीते 4 मई की रात किराना दुकान व्यवसाई विनय कुमार गुप्ता की गोली मारकर हत्या अपराधियों द्वारा कर दी गई थी. तेजस्वी यादव ने परिवार मृतक के परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा जताया.

उन्होंने एक तरफ जहां नीतीश कुमार की प्रशासनिक व्यवस्था को लचर बताया. वहीं दूसरी ओर उन्होंने कहा कि यह घटना काफी दुखद है. व्यवसायी विनय गुप्ता के परिवार को उचित मुआवजा के साथ न्याय मिले इसके लिए हम लोग उनके परिवार के साथ हैं. उल्लेखनीय है कि विनय गुप्ता हत्याकांड में नवगछिया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज की गहन समीक्षा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है.

गिरफ्तारी मुकेश झा और अनमोल पासवान दोनों तेतरी के रहने वाले हैं. उनसे पूछताछ की गई और दोनों ने अपराध को स्वीकार भी किया है. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने समर्थक के मोटरसाइकिल बैठे हुए थे. तेजस्वी सफेद रंग का तौलिया लेकर मुंह ढके अपने समर्थकों का अभिवादन कर रहे थे. तेजस्वी के आते ही उनके समर्थक सड़कों पर उनसे मिलने और हाथ मिलाने के लिए उमड पड़े.

—————

/ बिजय शंकर

Loving Newspoint? Download the app now