Next Story
Newszop

' वोटर अधिकार यात्रा' के दूसरे दिन राहुल गांधी औरंगाबाद के कुटुंबा से गयाजी तक करेंगे जनसंपर्क

Send Push

body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}

नई दिल्ली, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिहार में आयोजित कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का आज दूसरा दिन है। आज की यात्रा के दौरान राहुल गांधी और यात्रा में शामिल अन्य नेता औरंगाबाद के कुटुंबा से गयाजी तक जनसंपर्क करेंगे। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के विरोध में जन-जागरुकता के लिए राहुल गांधी ने रविवार को सासाराम से यह यात्रा शुरू की है।

body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}

‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दूसरे दिन सोमवार को औरंगाबाद के देव रोड, कुटुंबा से सुबह 8 बजे फिर यात्रा शुरू हुई। यात्रा की शुरुआत के बाद सभी नेताओं ने सुबह 9:30 बजे देव सूर्य मंदिर पहुंचकर भगवान भास्कर (सूर्यदेव) की पूजा-अर्चना की। इसके बाद इस यात्रा में शामिल नेता 11:30 बजे राहतगंज के ब्लॉक रोड पर लोगों से मिलने के लिए रुके।

यात्रा टेहलारा, पातालगंगा, देव बायपास रोड, पुराना थाना मोड़ होते हुए सूर्यमंदिर देव पहुंची और फिर वहां से जीटी रोड (राष्ट्रीय राजमार्ग-2) से होते हुए शिवगंज के रास्ते वॉर बाजार तक पहुंच गयी है। वहां से यात्रा में शामिल सभी नेता गयाजी जिले के डाबूर, गुरारू पहुंचेंगे और डाबूर में ही दोपहर का भोजन करेंगे। नेतागण यहां कुछ देर आराम भी करेंगे।

गुरारू के बगदीहा मोड़, अहियापुर मोड़ से शाम 4 बजे यात्रा आगे बढ़ेगी। इस खंड में दाउदनगर-गया रोड, पंचानपुर, केवाली और दिल्ली ओवरब्रिज होते हुए शाम 6:30 बजे गया के खलीस पार्क चौक पर पहुंचेगी। यहां एक घंटे का सार्वजनिक संबोधन होगा और फिर सभी नेता आराम करेंगे।

आज की रात में रुकने के लिए सभी नेता गयाजी के रसलपुर क्रिकेट ग्राउंड की ओर जाएंगे। रसलपुर क्रिकेट ग्राउंड तक खलिस पार्क से बायपास रोड के रास्ते सभी नेता पहुंचेंगे।

body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}

—————

(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर

Loving Newspoint? Download the app now