कोलकाता, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . West Bengal की Chief Minister ममता बनर्जी ने मंगलवार को दो महान विभूतियों — भारत के प्रख्यात परमाणु भौतिक विज्ञानी होमी जहांगीर भाभा और प्रसिद्ध बाल साहित्यकार सुकुमार राय — की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
Chief Minister ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में होमी जे. भाभा को याद करते हुए लिखा, “महान परमाणु वैज्ञानिक होमी जहांगीर भाभा की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि. उनके अग्रणी योगदानों ने भारत की वैज्ञानिक और परमाणु प्रगति की नींव रखी.”
इसके साथ ही उन्होंने बंगाल के सुप्रसिद्ध बाल साहित्यकार सुकुमार राय के प्रति भी अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हुए लिखा, “प्रख्यात बाल साहित्यकार सुकुमार राय की जन्मजयंती पर उन्हें मेरी हार्दिक श्रद्धांजलि.”
उल्लेखनीय है कि जाने माने फिल्मकार और लेखक सत्यजीत राय के पिता सुकुमार राय West Bengal में बाल साहित्य के लिए विख्यात रहे हैं. जबकि वैज्ञानिक होमी जहांगीर भाभा भारत में परमाणु ऊर्जा कार्यक्रमों के जनक माने जाते हैं.
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
 - 31 अक्टूबर 2025 कन्या राशिफल : करियर में नए अवसर और जिम्मेदारियां आएंगी
 - 31 अक्टूबर 2025 कुंभ राशिफल : विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा के द्वार खुलेंगे, धार्मिक कार्यों पर धन खर्च करेंगे
 - ब्रिटेन के किंग चार्ल्स ने छोटे भाई एंड्रयू से छीना 'प्रिंस' टाइटल, घर से भी निकाला, जेफरी एपस्टीन से संबंधों के चलते बड़ा ऐक्शन
 - 31 अक्टूबर 2025 मकर राशिफल : सोच-समझकर लें फैसले, किसी को उधार देने से बचें
 - 31 अक्टूबर 2025 सिंह राशिफल : करियर में संतुलन और आत्मसंतोष रहेगा, पिता का रहेगा सहयोग





