शिमला, 14 मई . जिला शिमला के पुलिस थाना सुन्नी के अंतर्गत नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक एम्बुलेंस में चिट्टा (हेरोइन) बेचते पकड़े गए दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
इसे लेकर शिकायत राजेश पुत्र किशोरी लाल निवासी बसंतपुर ने की थी. राजेश ने अपने बयान में बताया कि उसे सूचना मिली थी कि कुछ युवक एम्बुलेंस नंबर HP07F-1670 में चिट्टा बेच रहे हैं.
राजेश ने अन्य स्थानीय लोगों के साथ मिलकर मंगलवार को जब बसंतपुर क्षेत्र में संदिग्ध एम्बुलेंस को रोका और चालक से पूछताछ की तो जितेश चौहान नामक एम्बुलेन्स चालक ने डैशबोर्ड में रखे चिट्टा/हेरोइन को दिखाया. यह देखकर स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस थाना सुन्नी को सूचना दी. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए एम्बुलेंस से दोनों युवकों को हिरासत में लिया.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जितेश चौहान पुत्र निवासी गांव व डाकघर गुमा, तहसील व जिला शिमला (उम्र 26 वर्ष) और दीपांशु चौहान पुत्र निवासी लोअर फागली, तहसील व जिला शिमला (उम्र 29 वर्ष) के रूप में हुई है. ये एम्बुलेंस एक निजी सोसायटी द्वारा संचालित की जा रही थी.
पुलिस ने नियमानुसार एम्बुलेंस को जब्त कर चिट्टा कब्जे में लिया और आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की गई.
सुन्नी के प्रभारी ने बुधवार को बताया कि इस मामले में जांच जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपी चिट्टे की सप्लाई कहां से करते थे तथा किन लोगों को यह नशा बेचा जा रहा था.
—————
/ उज्जवल शर्मा
You may also like
इन 3 राशियों से माँकाली हुई खुश, दूर कर देंगी कुंडली में मौजूद दोष जीवन बनेगा खुशहाल
जयपुर एयरपोर्ट पर उड़ानों का संकट! 4 फ्लाइट रद्द और सीजफायर के बाद भी चंडीगढ़ के लिए नहीं शुरू हुई हवाई सेवा
Bharat mein 'Boycott Turkey' अभियान तेज़, व्यापारियों का तुर्की कंपनियों और एसईबी से किनारा
Mumbai-Ahmedabad bullet train pariyojana: यात्री संख्या के आकलन हेतु महत्वपूर्ण घोषणा
धौलपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी! 5 ट्रकों में ठूंसे गए 133 पशु बरामद, 5 तस्कर गिरफ्तार, रूटीन चेकिंग में हुआ पर्दाफाश