रांची, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड के अधिकांश जिलों में इस माह भी अच्छी बारिश होने की संभावना है। कुछ जिलों में भारी बारिश होगी जबकि कुछ जिलों में हल्के दर्जे के बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार तीन और चार अगस्त को राज्य के कई इलाकों में बारिश होने और आकाशीय बिजली गिरने के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की आशंका है। इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है
उल्लेखनीय है कि एक जून से एक अगस्त तक झारखंड में 517 मिमी के मुकाबले 770.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। यह सामान्य बारिश के 49 प्रतिशत अधिक है।
राज्य के 12 जिलों में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गईं है। इनमें पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम, रांची, खूंटी, पलामू, लातेहार, सिमडेगा, गुमला, हजारीबाग,जामताड़ा, धनबाद और सरायकेल-खरसावां शामिल है।
पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में सबसे अधिक धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी में 96 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई। वही इस दौरान रांची में 24 एमएम बारिश रिकार्ड की गई।
शनिवार को रांची में अधिकतम तापमान 29 डिग्री जमशेदपुर में 32.4, डालटेनगंज में 31.4, बोकारो में 31.और चाईबासा में 5 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
सबसे अमीर के-पॉप सिंगर, कॉकरोच भरे कमरे में सोई, एजेंसियों ने ठगा, अब ₹3,92,00,00,000 नेट वर्थ से BTS को पछाड़ा
आंकड़ों के हिसाब से टीम इंडिया की जीत लगभग पक्की, ओवल में 145 साल में कोई टीम नहीं कर पाई है ऐसा
तेजस्वी यादव के दावे पर बीजेपी का सवाल- 'आपके पास दो वोटर कार्ड कहां से आए'
राफेल बनाम J-10 फाइटर जेट की लड़ाई! भारतीय लड़ाकू विमान गिराने पर आया चीन का बयान, PL-15 मिसाइल ने कैसे दिया चकमा?
सभी कागजात मुहैया कराएं तो मिल सकती है जब्त गाड़ी : HC