Next Story
Newszop

पट्टों में भ्रष्टाचार को लेकर बीजेपी पार्षदों ने मेयर-कमिश्नर के खिलाफ खोला मोर्चा

Send Push

image

जयपुर, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । पट्टा वितरण में भ्रष्टाचार को लेकर बुधवार को बीजेपी पार्षदों ने मेयर और कमिश्नर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पिछले कुछ समय से भ्रष्टाचार को लेकर लगातार हेरिटेज निगम में सियासी बवाल मचा हुआ है। 20 से अधिक बीजेपी पार्षदों ने मेयर और कमिश्नर पर भ्रष्टाचार के आरोप के साथ मुख्यालय भवन में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। इस दौरान भाजपा पार्षदों में भ्रष्टाचार मुक्त निगम बनाने के साथ मेयर और कमिश्नर की सद्बुद्धि को लेकर भजन भी किए।

बीजेपी पार्षदो का कहना है कि नगर निगम में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच चुका है। मौजूदा बोर्ड में 100 करोड़ रुपये की बस्सी सीतारामपुरा की सरकारी जमीन के फर्जी पट्टे जारी करने का घोटाला सामने आया है। इस मामले में पट्टे जारी होने से पहले मेयर कुसुम यादव को भी अवगत करवाया गया था, लेकिन उन्होंने किसी को भी गलत पट्टे को जारी नहीं होने बात कहीं। लेकिन इसके बावजूद भ्रष्टाचार करके गलत पट्टे जारी हुए। इस मामले की जांच निष्पक्ष जांच एजेंसी से करवानी चाहिए। जो भी इस मामले में दोषी है। उनके खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लेकर गलत ढंग से जारी पट्टे निरस्त होने चाहिए।

पार्षद सुभाष व्यास ने कहा कि नगर निगम के पूर्व कमिश्नर अरुण कुमार हसीजा ने साधारण सभा की बैठक में सभी पार्षदों के वार्डों में विकास कार्यों के लिए एक – एक करोड़ रुपये देने का ऐलान किया था। जिसके बाद वार्डों के विकास कार्य भी स्वीकृत हो गए थे। वर्तमान कमिश्नर निधि पटेल ने हमारे वार्डों के विकास कार्यों को रोक दिया है। इसके साथ ही वार्डों में सफाई व्यवस्था के लिए जो कर्मचारी प्रत्येक पार्षद को दिए गए थे। उन्हें भी हटा दिया गया है। जिसकी वजह से वार्डों की सफाई व्यवस्था चरमरा चुकी है। इसके खिलाफ आज भारतीय जनता पार्टी के 20 से ज्यादा पार्षद नगर निगम मुख्यालय में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। जब तक हमारी इन मांगों को शासन और प्रशासन द्वारा पूरा नहीं किया जाता है। तब तक हमारा यह धरना जारी रहेगा। अगर समय रहते जल्द से जल्द ही हमारी मांगे पूरी नहीं हुई। तो सभी बीजेपी के पार्षद भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे।

बीजेपी चेयरमैन उत्तम शर्मा ने कहा कि नगर निगम में एक और जहां वार्डों के विकास कार्य रुक चुके हैं। वहीं खुलेआम जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सिविल लाइन जोन में तो करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन के फर्जी पट्टे जारी किए गए हैं। जिनकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। जो भी इस मामले में दोषी हैं। उनके खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया जाना चाहिए। इसी मांग को लेकर आज सभी पार्षद एकजुट होकर धरना दे रहे हैं। धरनास्थल पर चेयरमैन सुरेश नवरिया, उत्तम शर्मा, माणक शर्मा, संतोष कवंर, महेंद्र पहाडिय़ां, हेमेंद्र शर्मा, बबीता तंवर, मनोज दुग्गल, अंशुल शर्मा, ज्योति चौहान, विक्रम सिंह, रवि सैनी, (पार्षद) सुभाष व्यास, राजेश कुमावत, मंजू राकेश बागड़ा, विमल अग्रवाल, सुनील दत्ता, श्याम सुंदर सैनी, राहुल शर्मा और संजय ललिता जयसवाल मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Loving Newspoint? Download the app now