मुरसान क्षेत्र के गांव खुटीपुरी में खेत में मिला सात वर्षीय बच्चे का शव
परिजनों ने रंजिशन हत्या की आशंका जताई, पुलिस जांच में जुटी
हाथरस, 9 मई . मुरसान कोतवाली क्षेत्र में एक बच्चे की निर्मम हत्या की गई है. गांव खूटीपुरी जाटान में एक खेत से 7 वर्षीय बच्चे का शव बरामद हुआ है. मृतक की पहचान भोला उर्फ जीवन के रूप में हुई है, जो कक्षा एक का छात्र था.
8 मई को दोपहर 3 बजे के करीब भोला शौच के लिए घर से निकला था. जब वह वापस नहीं लौटा तो परिवार ने उसकी तलाश की. बाद में मुरसान कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. आज सुबह गांव के एक खेत में भोला का शव मिला. उसके शरीर पर धारदार हथियार के निशान थे. उसके हाथ और गर्दन रस्सी से बंधे हुए थे. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. मृतक के दादा प्रेम सिंह ने रंजिश में हत्या की आशंका जताई है. उनका कहना है कि उनकी गांव में चक्की है और बेटा राजपाल सिंह मजदूरी का काम करता है. भोला की दो बहनें भी हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
—————
/ मदन मोहन राना
You may also like
जैकी भगनानी ने फिल्म 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर दी सफाई, बताया प्रोजेक्ट से जुड़े हैं या नहीं
पाकिस्तानी ड्रोन के निशाने पर थे निर्दोष नागरिक, भारतीय सेना ने मार गिराया
भारत-पाक तनाव पर संजय दत्त का संदेश, 'आतंकवादी अब समझ लें कि ये देश झुकता नहीं'
पाकिस्तानी साइबर हैकर्स ने एमपी भाजपा की ऑफिशियल वेबसाइट किया हैक
चारधाम यात्रा को लेकर सारी अफवाहें निकली झूठी, सीएम धामी ने दिया बड़ा अपडेट