रांची, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल में संसद कला महोत्सव के तहत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को किया गया।
इस प्रतियोगिता की थीम ऑपरेशन सिंदूर थी। कार्यक्रम में विद्यालय के कक्षा 8वीं से लेकर कक्षा 12वीं तक के लगभग 1500 विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में सक्रिय भाग लिया। यह प्रतियोगिता रक्षा राज्य मंत्री सह सांसद रांची लोकसभा संजय सेठ के नेतृत्त्व में आयोजित किया गया।
मौके पर सभी विद्यार्थियों ने अपनी चित्रकला का प्रदर्शन अपनी कुची और कैनवास पर किया। इस संवेदनशील विषय पर चित्रकला का प्रदर्शन कर सभी विद्यार्थियों ने भारत की वीरांगनाओं को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी कुची से बच्चों ने यह संदेश दिया कि हम भारतीय संयमित रहने वाले हैं लेकिन हमें अन्याय और अत्याचार का प्रतिकार भी करना आता है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य बिपिन राय ने सभी बच्चों से ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जानकारी साझा की। उन्होंने यह भी बताया कि आज का भारत नई जोश और नवीन ऊर्जा से परिपूर्ण भारत है। इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों में देशभक्ति की भावनाएं उत्पन्न होती हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
वीडियो में जाने अतीत के दुखद अनुभव आपके करियर और पेशेवर जीवन पर कैसे डालते है असर ? जाने भयानक परिणाम
जब भी कोई महिला` करने लगे ये काम तो पुरुषों को तुरंत नज़र फेर लेनी चाहिए वरना रिश्तों में आ सकता है तूफान
क्या है 'मन्नू क्या करेगा?' की कहानी? जानें इस दिलचस्प फिल्म के बारे में!
ताश के पत्तों में` 3 बादशाह की मूंछ होती है आखिर चौथे बादशाह की मूंछ क्यों होती है गायब ? पत्तों की अनकही कहानी जो शायद ही किसी ने सुनी हो
Rajasthan RVUNL Technician Recruitment 2025: Apply for 2163 Vacancies