कोरबा, 04 मई . बिलासपुर से यात्रियों को लेकर शनिवार सुबह पहुंची मेमू (लोकल) ट्रेन को कोरबा से रवाना होकर गेवरा रोड स्टेशन की बजाय एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र की न्यू कुसमुंडा रेलवे साइडिंग में जा पहुंची. यह तो अच्छा हुआ कि लोको पायलट सतर्क था और उसने मेमू सवारी गाड़ी को सही समय पर रोक लिया. इस बीच अपने आपको स्टेशन की बजाय कोयला साइडिंग पर देखकर यात्री भी सहम गए.
रेल प्रबंधन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए आज रविवार काे तत्काल प्रभाव से कोरबा और कुसमुंडा स्टेशन मास्टर को निलंबित कर दिया है और जांच अधिकारी भी नियुक्त किया गया है. जांच रिपोर्ट सात दिन में प्रस्तुत करना होगा. उक्त जानकारी सीनियर डीसीएम बिलासपुर ने दी है.
शनिवार सुबह 10 बजे की मेमू लोकल बिलासपुर से छूटकर सुबह करीब साढ़े 11 बजे कोरबा पहुंचने के बाद कोरबा से गेवरा के लिए रवाना कर दिया गया. यही ट्रेन गेवरा से 01:10 बजे छूटकर कोरबा आती है और कोरबा से दोपहर 1:30 बजे बिलासपुर के लिए रवाना होती है. शनिवार सुबह जब यह ट्रेन कोरबा से गेवरारोड रेलवे स्टेशन के लिए निकली, तो गेवरा स्टेशन की बजाय कमका साइडिंग (न्यू कुसमुंडा कोल लोडिंग प्वाइंट) में घुस गई. कोरबा व गेवरा स्टेशन के बीच न्यू कुसमुंडा साइडिंग को ही कमका साइडिंग कहा जाता है, जहां कुल 11 रेल लाइन है. यहां साइलो के माध्यम से मालगाड़ियों में कोयला लदान होता है. अचानक रेलवे स्टेशन की बजाय कोयला साइडिंग में ट्रेन के घुस आने से महकमे में हड़कंप मच गई और जानकारी होने पर आला अधिकारी हरकत में आए. इस घटना के लिए फिलहाल दो (2) स्टेशन मास्टर कोरबा एके जायसवाल व कुसमुंडा स्टेशन मास्टर जितेश दास को निलंबित कर दिया गया है. इस संबंध में सीनियर डीसीएम एके सिंह बिलासपुर ने बताया कि लापरवाही के लिए तत्काल प्रभाव से दोनों स्टेशन मास्टर को निलंबित(सस्पेंड) किया गया है. इसके अलावा इस लापरवाही की जांच के लिए जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है. जांच अधिकारी बरिष्ठ मंडल सुरक्षा अधिकारी होंगे. उन्हें जांच कर सात दिन के अंदर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने आदेशित किया गया है.
/हरीश तिवारी
—————
/ हरीश तिवारी
You may also like
पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए नेवी ऑफिसर की पत्नी की ट्रोलिंग से भड़की प्रियंका, कहा- शर्म आनी चाहिए...
Mahindra Scorpio N 2025 Finance Plan Revealed: EMI, Price, and Specs Explained
कुलधरा गांव का खौ़फनाक रहस्य: 200 साल से वीरान पड़ा यह गांव क्यों माना जाता है 'Haunted Village'?
गर्लफ्रेंड से बदबू आती है, 15 दिन में एक बार बड़ी मुश्किल से नहाती है, प्रेमी ने सुनाया दुखड़ा 〥
चीन ने ज़ेलेंस्की की धमकी का खंडन किया; शी जिनपिंग विजय दिवस पर रूस की यात्रा पर