भागलपुर, 10 मई . नवगछिया के बिहपुर थाना क्षेत्र के सोहरी गांव में शनिवार को अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते गांव के करीब आधा दर्जन घर जलकर राख हो गए. घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई. कई घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि तेज हवा और घरों में रखे ज्वलनशील सामान के कारण आग बुझाने में काफी कठिनाई हुई. समय रहते लोगों ने अपने घरों से घरेलू सिलेंडर को बाहर निकाल लिया. नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
अगलगी की घटना में लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान बताया जा रहा है. कुछ मवेशी और बाइक भी आग की चपेट में आ गए. गांव के लोगों ने आग पर काबू पाने में काफी मदद की. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है.
स्थानीय अंगद कुमार ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने के बाद एक एक कर करीब आधा दर्जन घरों में आग पकड़ किया. जिससे कि बकरी और बाइक सहित लाखों रुपए के समान जलकर राख हो गए हैं.
—————
/ बिजय शंकर
You may also like
IND vs SL : कब और कहां देख सकते हैं ट्राई-सीरीज का फाइनल मैच! श्रीलंका की भारत को चुनौती
घड़ी की सही दिशा: अपने समय को सुधारने के लिए जानें वास्तु के उपाय
पत्नी के जन्मदिन को भूलना: समोआ में 5 साल की जेल की सजा
IPL 2025 : मई में शुरू नहीं होगा आईपीएल 2025! फैंस का इंतजार और बढ़ेगा, पढ़ें विस्तृत जानकारी
केरल का अनोखा मंदिर: पुरुषों को पहनने होते हैं महिलाओं के वस्त्र