नई दिल्ली, 29 अप्रैल . पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस की संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र बुलाने की मांग पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद अनुराग ठाकुर ने टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि आज संसद में चर्चा से ज्यादा ऐसे कदम उठाने की जरूरत है जिससे पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जा सके.
उन्होंने कहा कि सरकार हमेशा चर्चा में विश्वास रखती है. सही समय आने पर चर्चा कराने में कोई आपत्ति नहीं है. हम लोकतंत्र में विश्वास रखते हैं और जब भी सदन में किसी विषय पर चर्चा की मांग की गई, हमने उस पर चर्चा की.
चिराग ने कहा-मुंहतोड़ जवाब देने का समयः इस मसले पर बिहार की राजधानी पटना में केंद्रीयमंत्री चिराग पासवान ने भी टिप्पणी की है. उन्होंने विपक्ष की विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग पर कहा कि सरकार सही समय आने पर सही फैसला लेगी. यह मुंहतोड़ जवाब देने का समय है. जिस तरह से पुलवामा के बाद आतंकियों को जवाब दिया गया, उसी दिशा में पहलगाम की घटना के बाद भी जवाब दिया जा सके, इसके लिए सब लोग प्रयासरत हैं.
—————
/ मुकुंद
You may also like
दांतो के बीच का गैप कहता है बहुत कुछ?? जान लीजिये ये 8 बातें जो आपको जानना है बहुत जरुरी ..! ⤙
Elden Ring Surpasses 30 Million Copies Sold Ahead of Nightreign Spinoff
हार्वर्ड के जीनियस टेड काजिंस्की: बमबारी से अमेरिका में दहशत फैलाने की कहानी
हस्तरेखा : यूं ही नहीं होते नाखूनों पर पड़ने वाले धब्बे, ये होते हैं शुभ-अशुभ के संकेत‹ ⤙
सूर्यकुमार, श्रेयस, रहाणे सहित आठ भारतीय सितारे टी20 मुंबई लीग के आइकन खिलाड़ी घोषित