दुमका, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . एसजीएफआई गेम में इंडोर स्टेडियम में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता कुल नौ प्रतिभागी बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए पदक हासिल किया. प्रतियोगिता खेलो Jharkhand के अंतर्गत गणपद राय स्टेडियम, खेलगांव, रांची में 17 से 19 अक्टूबर तक आयोजित हुई.
पदक हासिल करने वाले प्रतिभागियों में बालक वर्ग अंडर-14 के 75 किलोग्राम भार में गोल्ड मेडल किशोर कुमार हांसदा और 68 किलोग्राम भार में कांस्य पदक मो जिशान मुसराफ ने हासिल किया.
बालिका वर्ग अंडर-14 में 45 किलोग्राम भार में सिल्वर पदक मार्शिला मुर्मू ने हासिल की. बालक वर्ग में अंडर-17 में 55 किलोग्राम भार वाले विरेंद्र टुडू ने गोल्ड मेडल हासिल किया. वहीं 65 किलोग्राम भार वाले प्रतियोगिता में मिथलेश केवट ने कांस्य मेडल हासिल किया. बालक वर्ग में अंडर-19 में 74 किलोग्राम भार वाले प्रतियोगिता में आशीष कुमार ने गोल्ड मेडल हासिल किया. वहीं 97 किलोग्राम भार वाले सुरेश कुमार सिल्वर मेेडल हासिल किया. वहीं 74 किलोग्राम भार वाले प्रतियोगिता में मो सैफुल अंसारी ने सिल्वर मेडल हासिल किया.
इस संबंध में कुश्ती संघ के अध्यक्ष डॉक्टर तुषार ज्योति ने पदक जीतने वाले प्रतिभागी बच्चों के साथ साथ सीनियर कोच फरीद खान और अफ़रीद खान को सम्मानित करते हुए आगे और अच्छा प्रदर्शन करने कर राज्य और देश के लिए मेडल लाने को प्रोत्साहित किया.
मौके पर समाजसेवी सिकंदर बख्श सहित अन्य मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like
वसीयत विवाद के बीच करिश्मा कपूर का दिवाली पर क्रिप्टिक पोस्ट, करीना बोलीं- मेरी बहन दुनिया की सबसे मजबूत लड़की!
इजरायल और भारत की दोस्ती देखेगी दुनिया, PM समेत शीर्ष इजरायली नेता करेंगे ताबड़तोड़ दौरा, नेतन्याहू के बहिष्कार का डर नहीं
हद है! 2 करोड़ का लोन चुकाने के बाद भी बैंक ने नहीं लौटाए जमीन के कागज, नोएडा में 3 पर मुकदमा दर्ज
यूरोफाइटर जेट लेने जा रहे तुर्की के खलीफा एर्दोगन, भारत के दोस्तों पर बढ़त बनाने की तैयारी, F-35 के लिए ट्रंप की खुशामद में जुटे
IND W vs NZ W: क्या बारिश बनेगी वर्चुअल क्वार्टरफाइनल में विलेन? जानिए कैसा रहेगा मौसम का मिज़ाज