गुमला, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) . उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को प्रधानमंत्री जनमान योजना और कल्याण विभाग से संबंधित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक की गई.
उन्होंने जिला में सम्बंधित हर विभागीय पदाधिकारियों के साथ कई बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. आंजन धाम से संबंधित वन विभागीय समस्या के समाधान पर उन्होंने आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि सभी अधिकारी धरातल पर जाकर कार्य योजनाओं का नियमित मॉनिटरिंग करें. ताकि योजनाओं का लाभ वास्तविक लाभुकों तक पहुंच सके. प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत पीएम आवास योजना के तीसरी किस्त की राशि का भुगतान अविलंब पूर्ण करने के निर्देश दिया. वहीं जिन प्रखंडों में सबसे अधिक लंबित मामले हैं. वहां के प्रखंड विकास पदाधिकारियों (बीडीओ) को फाेेन करके फटकार लगाई और लंबित राशि का जल्द भुगतान करने सहित प्रखंड स्तरीय अन्य कार्यों को पूरा करने के लिए निर्देश दिया.
उन्होंने विद्युत आपूर्ति के अंतर्गत अबतक 1190 कनेक्शन (पीवीटीजी क्षेत्री में) दिए जाने की बात पर शेष कनेक्शन भी जल्द लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने मोबाइल टॉवर स्थापना के अंतर्गत मंगरू तालाब स्थित एक टॉवर के शीघ्र संचालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
शहीद ग्राम विकास योजना, पशुधन विकास योजना और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (सीएमईजीपी) जैसे योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया.
बैठक में जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी, डीडीसी गुमला सहित अन्य कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like

'2.75 के बदले 4.16 रुपये प्रति यूनिट और 62 हजार करोड़', बिहार में बिजली घोटाला! पढ़िए आरके सिंह का दावा

थाइराइड काˈ इलाज आसान: रोज 21 दिन लें ये पत्तियां और पाएं स्थायी राहत﹒

अमेरिका में सरकार के शटडाउन से हजारों फ़्लाइट्स कैंसिल, कई उड़ानों में देरी

नाभि खिसकनेˈ पर नजर आते हैं ये लक्षण, डॉक्टर ने बताया नाभि खिसक जाए तो मिनटों में ऐसे करें ठीक﹒

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बदला भारतीय टीम का उपकप्तान, गंभीर के चहेते को मिली बड़ी जिम्मेदारी





