चित्तौड़गढ़, 22 अप्रैल . जिला मुख्यालय के निकट चितौड़ी खेड़ा में किराए का गोदाम लेकर नकली घी बनाने के मामले का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. मौके से पुलिस ने 1500 किलो नकली घी बरामद किया है. वहीं नकली घी के गोदाम पर छापा मारने से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. प्रारंभिक जांच में पाम ऑयल में एनिमल फैट और एसेंस डाल कर नकली घी बना कर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा था.
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देशन में अपराधों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरितासिंह के विशेष सुपरविजन में पुलिस उप अधीक्षक विनय चौधरी और उनकी टीम ने नकली घी के खिलाफ यह कार्रवाई की है. टीम ने गोदाम से 1500 किलो नकली घी बरामद किया है. यहां कृतज्ञ और ओम गो शक्ति ब्रांड के नाम से यह नकली घी चित्तौड़गढ़ जिले से बाहर बेचा जा रहा था. देर रात पुलिस चित्तौड़ी खेड़ा में भैरूलाल गुर्जर के किराए के गोदाम पर कार्रवाई करने पहुंची. देर रात रसद विभाग को भी सूचना दी. इस पर रसद विभाग से प्रवर्तन अधिकारी सुमन तिवारी भी मौके पर पहुंची और जानकारी ली. यह पूरी कार्रवाई पुलिस की ओर से ही की जा रही है. यहां से पुलिस ने 1500 किलो नकली घी के अलावा नकली की बनाने का कच्चा सामान, पैकिंग उपकरण, मशीन आदि सीज किए हैं. मौके पर पुलिस के जवान तैनात किए गए है. इस संबंध में चित्तौड़गढ़ पुलिस उप अधीक्षक विनय चौधरी ने बताया कि शहर के निकट ही नकली घी बनाने की जानकारी मिली थी. उच्च अधिकारियों से निर्देश के बाद रात को टीम के साथ मौके पर दबिश दी. यहां भैरूलाल गुर्जर के गोदाम पर नकली घी बनाया जा रहा था. भैरूलाल गुर्जर मूलतः राजसमंद जिले का रहने वाला है, जिसे डिटेन कर लिया है. इसने दो गोदाम किराए पर लिए हैं. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि पाम ऑयल में एनिमल की चर्बी और एसेंस मिला कर नकली घी तैयार किया जा रहा था. घी को हाथ में लेने और चखने पर असली घी जैसा ही लग रहा था. ऐसे में रसद विभाग को भी सूचना दी है. मौके पर दो बाल श्रमिक भी मिले हैं, जो काम कर रहे थे. इसलिए बाल श्रम की धाराओं को भी जोड़ा गया है.
जीएसटी फर्म बना कर घी का नकली कारोबार
पुलिस उप अधीक्षक विनय चौधरी ने बताया कि आरोपित भैरूलाल गुर्जर के नाम पर जीएसटी फर्म है, जिसकी आड में नकली घी बेचा जा रहा था. आरोपित करीब डेढ़ वर्ष से यह कारोबार कर रहा था और चित्तौड़गढ़ जिले से बाहर सप्लाई की जा रही थी. यह भी सामने आया कि आरोपित कारोबार को बढ़ाने वाला था. पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में उच्च अधिकारियों के निर्देश पर निरंतर अनुसंधान कर कार्रवाई जारी है.
—————
/ अखिल
You may also like
केकेआर जीतने के लिए नहीं खेल रहा था, कभी हावी होने की कोशिश भी नहीं की : फिंच
एक्टिंग ही नहीं, क्रिकेट में भी उस्ताद हैं रितेश देशमुख, बल्ले से लगाए धड़ाधड़ शॉट
अनिल विज ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- 'निर्णय लेने की क्षमता नहीं रही, सात महीने में नहीं चुना पाई नेता प्रतिपक्ष'
MET 2025 Phase 1 Results Declared: Download Your BTech Scorecard Now at manipal.edu
बैंक लोन चुकाने में विफल होने पर क्या करें? जानें क्रेडिट स्कोर सुधारने के तरीके और भविष्य के लिए जरूरी सुझाव