सिरसा, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । रानियां के विधायक अर्जुन चौटाला ने कहा कि बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा में इनेलो का एक-एक सदस्य राजनीति से दूर होकर सामाजिक सेवाओं के रूप में अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हैं। अर्जुन चौटाला मंगलवार को सिरसा में मीडिया बातचीत कर रहे थे। हरियाणा में आई बाढ़ को लेकर इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला ने सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में बाढ़ जैसे हालात पूरी तरह से सरकार की लापरवाही और असफलता का नतीजा हैं।
सरकार ने न तो समय रहते नहरों की सफाई करवाई और न ही कोई मरम्मत कार्य किया, जिसका खामियाजा अब किसान भुगत रहे हैं। अगर सरकार ने समय रहते एक्शन लिया होता तो आज किसानों की फसलें बर्बाद नहीं होतीं। उन्होंने सरकार से किसानों को 50 हजार रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा देने की भी मांग की।
उन्होंने कहा कि आज पंजाब के साथ-साथ जहां कहीं भी बाढग़्रस्त क्षेत्रों में आमजन को मदद की जरूरत है, वहां वहां इनेलो और इनेलो की छात्र इकाई आईएसओ की टीमें पूरी तन्मयता से कार्य कर रही हैं। इसी कड़ी में आईएसओ पंजाब के विभिन्न जिलों में बाढग़्रस्त इलाकों में भोजन, पानी, दवाएं व अन्य जरूरत का सामान भेजकर बड़े पैमाने पर मदद का हाथ आगे बढ़ाए हुए हैं। अर्जुन चौटाला ने इंडियन नेशनल स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन की पहल की सराहना की, जिन्होंने पंजाब के 350 गांव गोद लेकर बाढ़ पीड़ितों की मदद की एक मिसाल पेश की है।
उन्होंने कहा कि इंडियन नेशनल लोकदल एक राजनीतिक दल होने के साथ-साथ अपने सामाजिक दायित्व भी बखूृबी निभाता है और आज उसी कड़ी में इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता पूरी ताकत व उत्साह से बाढग़्रस्त इलाकों के लोगों की भरपूर मदद कर रहा है। इस अवसर पर उनके साथ इनेलो जिलाध्यक्ष जसवीर सिंह जस्सा व आईएसओ संयोजक साहिलदीप कसवां भी मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
You may also like
भ्रष्ट सरकार के ईमानदार मुख्यमंत्री हैं नीतीश कुमार: प्रशांत किशोर
विपक्ष को रोने की पुरानी आदत, उनके सभी आरोप बेबुनियाद : अनिल विज
8वां वेतन आयोग: दिवाली 2025 तक बनेगा पैनल, सैलरी में कितनी बढ़ोतरी?
Kuldeep Yadav का जादू, एक ओवर में तीन विकेट लेकर हिलाई यूएई की बैटिंग; देखिए VIDEO
IND vs UAE: टीम इंडिया ने एशिया कप में किया धमाकेदार आगाज़, UAE को 9 विकेट से हराया