गोरखपुर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । ग्राम सुथनी वेस्ट इंटीग्रेटेड सिटी में आज नगर आयुक्त द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता नगर निगम अशोक भाटी, अवर अभियंता सुलेख यादव, अवर अभियंता गीड़ा शैलेश सिंह व एनटीपीसी और पीईएस इंजीनियर के अभियंता गण मौजूद रहे। इस दौरान नगर आयुक्त ने निरीक्षण के क्रम में निर्देश दिए।
नगर आयुक्त द्वारा सुथनी प्लांट के चारों तरफ वृक्षारोपण कराए जाने हेतु निर्देश दिया गया। इसके अलावा विभिन्न प्रोजेक्ट बिल्डिंगों में विद्युत कनेक्शन का निर्देश दिया गया। कार्यों की समाप्ति तिथि व कार्यों का विस्तृत बोर्ड न लगने पर नाराजगी व्यक्ति की गई एवं बोर्ड लगवाने हेतु संबंधित को निर्देश दिया गया। इसके अलावा सुथनी में नई खरीदी गई जमीनों की रजिस्ट्री कराने तथा मैं प्लाटों में जलनिकासी व इंटरकनेक्शन हेतु रोड बनाने हेतु निर्देश दिया गया। डोमेस्टिक हजरदौस प्लांट का कार्य शीघ्र पूर्ण करने एवं ग्रीन एरिया डेवलप करनी हेतू भी निर्देश दिया गया। नगर आयुक्त द्वारा कचरे से कोयले बनने का पूरा कार्य विधि देखा गया। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी का सफल ट्रायल जल्द से जल्द कराया जाए।
सीडब्लूसी के पीछे गार्बेज ट्रांसफर सेंटर गीडा द्वारा 1.82 एकड़ जमीन में प्रस्तावित कार्य की कार्रवाई जल्द से जल्द पूरी कर एस्टीमेट संबंधित विभाग को उपलब्ध कराया जाए। जरूरत पड़ने पर नगर निगम के अभियंताओं का सहयोग ले।
सुथनी में चल रहे निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण पूरा कराया जाए व प्लांट के पीछे से गीडा की आ रहे रोड से नगर निगम की रोड कनेक्ट की जाए। सुथनी में बन रहे नगर निगम के एडमिन बिल्डिंग का कार्य समय अवधि के अंदर पूर्ण कराया जाए जिससे इंटीग्रेटेड सिटी का संचालन किया जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
You may also like
राहुल गांधी की तस्वीर को भाजपा समर्थकों ने बनाया पांवदान
Sagar: खूनी संघर्ष में पिता-पुत्र की हत्या, बिजरी गांव में दहशत और सन्नाटा पसरा, भारी पुलिस बल तैनात
भारतीय अर्थव्यवस्था किस दर से बढ़ेगी, मुख्य आर्थिक सलाहकार ने दिया यह जवाब
PAK vs AFG: सलमान आगा और हारिस रऊफ़ चमके, पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज़ में अफ़ग़ानिस्तान को 39 रन से हराया
The Summer I Turned Pretty: अंतिम तीन एपिसोड का ट्रेलर जारी