एकता कपूर का लोकप्रिय टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ इन दिनों दर्शकों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है। लगभग 25 साल बाद स्मृति ईरानी एक बार फिर तुलसी विरानी के किरदार में लौटी हैं, जबकि अमर उपाध्याय मिहिर विरानी के रूप में नजर आ रहे हैं। दोनों को पर्दे पर साथ देखकर दर्शकों का उत्साह चरम पर है। अब शो में एक नया मोड़ आने वाला है, क्योंकि अभिनेत्री बरखा बिष्ट की एंट्री हो चुकी है।
बरखा बिष्ट टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में मिहिर (अमर उपाध्याय) की प्रेमिका की भूमिका में नजर आएंगी। उनका किरदार विरानी परिवार और तुलसी की खुशहाल शादीशुदा जिंदगी में हलचल मचाने वाला है। हाल ही में जारी हुए शो के नए प्रोमो में बरखा की पहली झलक दिखाई गई है। अब दर्शकों के लिए यह देखना रोचक होगा कि तुलसी किस तरह विरानी परिवार पर मंडराती इस नई मुसीबत से अपने घर और रिश्तों को बचाती है।
बरखा बिष्ट एक प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री हैं, जिन्होंने हिंदी टेलीविजन के साथ-साथ बंगाली और हिंदी फिल्मों में भी अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2004 में टीवी शो ‘कितनी मस्त है जिंदगी’ से की थी। इसके बाद वह ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘क्या होगा निम्मो का’, ‘कैसा ये प्यार है’, ‘साजन घर जाना है’, ‘लाल इश्क’, ‘शादी मुबारक’, ‘जादू तेरी नजर: डायन का मौसम’ और ‘तुम साथ हो जब अपने’ जैसे कई लोकप्रिय धारावाहिकों का हिस्सा रहीं।________________
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
बेटी की गुमशुदगी से परेशान पिता ने दर्जˈ कराई अपहरण की FIR उधर बेटी ने फेसबुक पर लिखा – GOT MARRIED पापा परेशान मत करो
मेघनाद का वध करना लक्ष्मण के लिए नहींˈ था आसान 14 साल तक दी थी इन 3 चीज़ों की कुर्बानी
महिलाओं की हर छुपी तकलीफ का इलाज इनˈ 5 देसी दानों में है छिपा लेकिन सही तरीका जानना ज़रूरी है
मां 90s की सुपरहिट हीरोइन फिर भी बीˈ ग्रेड गानों में डांस करने के लिए मजबूर हुई 19 साल की बेटी
घर में शराब रखने को लेकर भी तयˈ है लिमिट देखिये किस राज्य के लोगों को कितनी शराब रखने की है अनुमति