-स्नेहिल, तनिष्क, फराज, प्रतीक, अदीब भी जीते-राजा राम कुमार भार्गव स्मृति यूपी स्टेट 6 रेड स्नूकर चैम्पियनशिपप्रयागराज, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रयागराज के अफजल कुरैशी और आमिर रईस एवं वाराणसी के स्नेहिल राज गुप्ता, लखनऊ के तनिष्क बजाज और रामपुर के फराज खान, शिकोहाबाद के प्रतीक चौधरी, अलीगढ़ के अदीब मुस्तफा ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर राजा राम कुमार भार्गव स्मृति 6 रेड उत्तर प्रदेश राज्य स्नूकर चैम्पियनशिप के अगले दौर में प्रवेश किया।पीसीएसए सचिव विनायक अग्रवाल ने बताया कि बैज बॉल स्नूकर अकादमी में शुक्रवार को पांचवें दिन प्रयागराज के अफजल कुरैशी ने वाराणसी के लविश खट्टर को 4-1 से, प्रयागराज के आमिर रईस ने लखनऊ के मोहम्मद सादिक कुरैशी को 2-1 से, वाराणसी के स्नेहल राज गुप्ता ने प्रयागराज के अभिनव गुप्ता को 4-1, लखनऊ के तनिष्क बजाज ने गोंडा के अमर गुप्ता को 4-2, रामपुर के फराज खान ने प्रयागराज के अहयात अहमद को 4-2, शिकोहाबाद के प्रतीक चौधरी ने लखनऊ के गौतम सिंह को 4-1, अलीगढ़ के अदीब मुस्तफा ने वाराणसी के कबीर करुणिक को 4-1 से हराया।इससे पूर्व हुए मैच में वाराणसी के मोहम्मद दाऊद ने लखनऊ के अहमद लारैब को 4-2, मेरठ के मनोज सिंह ने लखनऊ के सैयद बाकर रजा को 4-1, रामपुर के अनसब मोहम्मद खान ने लखनऊ के मोहम्मद दानिश अंसारी को 4-0 से हराया।
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
You may also like
छत्तीसगढ़: पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर भाजपा का सेवा पखवाड़ा अभियान
बिहार विधान चुनाव: क्या इस बार 'जोकीहाट' पर खत्म होगा तस्लीमुद्दीन परिवार का दबदबा?
मीन राशिफल 30 अगस्त 2025: आज का दिन लाएगा ढेर सारी खुशियां!
OnePlus Nord 4 का कैमरा टेस्ट 50MP Sony सेंसर से आएंगी DSLR जैसी तस्वीरें?
कौटिल्य पंडित की ऑक्सफोर्ड यात्रा: जानिए गुरु आर.के. श्रीवास्तव का कमाल!