पलामू, 24 अप्रैल . पलामू की एक महिला के साथ बिहार के गया में सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता चैनपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है. वह वर्तमान में मेदिनीनगर में किराए के मकान में रहती है. चार बच्चों की मां इस 30 वर्षीय महिला को उसकी एक महिला मित्र मेले में काम दिलाने के बहाने गया ले गई थी.
मेले में टिकट काटने का काम करने वाली पीड़िता तीन दिन पहले ही वहां पहुंची थी. घटना के दिन वह अपने कमरे में प्रेमी के साथ थी. दूसरे कमरे में उसकी महिला मित्र तीन पुरुषों के साथ शराब पी रही थी. नशे में धुत तीनों आरोपितों ने पीड़िता के प्रेमी को मारपीट कर भगा दिया और फिर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.
पीड़िता की हालत बिगड़ने पर महिला मित्र उसे पलामू ले आई. मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने के बाद वह फरार हो गई.
अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने शहर थाने में तीन आरोपितों और महिला मित्र के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज की है.
आरोपितों में मेले का एक झूला मालिक, पीड़िता के किराए के मकान का मालिक और महिला मित्र का एक साथी शामिल हैं. पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया है.
—————
/ दिलीप कुमार
You may also like
IPL 2025: CSK vs SRH, चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर डालिए एक नजर
1 लाख वानरों के साथ रावण से लड़े थे श्री राम, युद्ध के बाद कहां गई सेना, सुग्रीव-अंगद का क्या हुआ ♩
Pakistan Economic Condition: सिंधु जल समझौते को भारत ने किया निलंबित,पाकिस्तान पर पड़ेगा भारी असर, जीडीपी से लेकर रोज़गार तक होगा संकट
पांच और भारतीय एशियाई अंडर-15 और अंडर-17 मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में
पहलगाम आंतकी हमला : अखिलेश यादव का बयान, 'आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता…'