कानपुर, 05 सितम्बर (Udaipur Kiran) । बीते 29 अगस्त को चकेरी थाना क्षेत्र के शिवकटरा इलाके में रहने वाले ऋषिकेश उर्फ सोना (22) की निर्मम हत्या के मामले में वांछित चल रहे दो आरोपितों को पुलिस ने कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे लाइन से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आराेपिताें के पास से पुलिस ने आलाकत्ल भी बरामद किया है। इस घटनाक्रम को अंजाम देने वाले अभी भी दो आरोपित पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
पुलिस उपायुक्त पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि मृतक ऋषिकेश का उसके दोस्त पवन की बहन के साथ प्रेम प्रसंग था। इसी खुन्नस में उसने अपने सात दोस्तों के साथ मिलकर प्रेमी की गला काटकर का निर्मम हत्या करते हुए उसके शरीर के कई टुकड़े कर गंगा में फेंक दिया था। सीसीटीवी और सर्विलांस की सहायता से पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले मोगली उर्फ प्रिंस, निखिल, आकाश उर्फ आलू रिशु वर्मा को गिरफ्तार जेल भेज चुकी है। वहीं घटना में शामिल मास्टरमाइंड पवन, डैनी, बॉबी और सत्यम फरार चल रहे थे।
इसी क्रम में पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर बॉबी मल्लाह उर्फ चंदन, डैनी उर्फ अभिषेक को कैंट थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मास्टरमाइंड पवन और सत्यम अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like
यमुना घाटी में बादल फटने से भारी नुकसान
फांसी देने से` पहले जल्लाद कैदी के कान में कहता है एक बात क्या आप जानते हैं इसका राज़
रोटी पर घी` लगाकर खाना चाहिए या नहीं? Acharya Balkrishna ने बताया घी में चुपड़ी हुई रोटी खाने से क्या होता है
आज का कन्या राशिफल, 7 सितंबर 2027 : करियर में उन्नति के अवसर हैं, सावधानी से निर्णय लें
आज का वृषभ राशिफल, 7 सितंबर 2025 : सुस्ती के बाद आज काम में दिखेगी तेजी