अगली ख़बर
Newszop

गंगा स्वच्छता व नदियों के संरक्षण के लिए रैली आयोजित कर बच्चों को दिया संदेश

Send Push

बिजनौर,27 सितम्बर (Udaipur Kiran News) | जिला गंगा समिति बिजनौर के तत्वाधान में जिलाधिकारी अध्यक्ष जिला गंगा समिति बिजनौर जसजीत कौर, मुख्य विकास अधिकारी नोडल अधिकारी नमामि गंगे पूर्ण बोरा, प्रभागीय निदेशक सदस्य सचिव जिला गंगा समिति अभिनव राज के निर्देशानुसार व जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे पुलकित जाग्रवाल के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत जन जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन गंगा ग्राम बादशाहपुर के वीएमएस जूo हाई स्कूल परिसर में किया गया.

कार्यक्रम में सर्वप्रथम बादशाहपुर ग्राम में गंगा स्वच्छता के प्रति जनजागरुकता रैली निकाली गई जिसमें सभी राहगीरों ग्राम वासियों से आह्वान किया कि नदियों का संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण आवश्यक है जिसमें हम सभी को सहयोग करना चाहिए, इसी क्रम में पोस्टर प्रतियोगिता के अंतर्गत लगभग 80 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया व पोस्टर में जल संरक्षण, नदी संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जिसमें दो समूहों में से प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान चयनित किए गए व सभी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित उप प्रभागीय वनाधिकारी ज्ञान सिंह द्वारा गंगा स्वच्छता में जनभागीदारी व व्यक्तिगत स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए आह्वान किया कि सामाजिक कार्यों व एक अभियान को सफल बनाने में जन सहभागिता होनी आवश्यक है जिससे आसानी से अभियान के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है व साथ ही गुलदार बचाव हेतु सावधानियों से भी अवगत कराया गया.

कार्यक्रम में उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता/जिला संयोजक नमामि गंगे जितेंद्र राजपूत द्वारा कहा गया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए कचरा प्रबंधन का होना आवश्यक है , कचरा प्रबंधन वह प्रक्रिया है जिसमें मानवीय गतिविधियों से उत्पन्न ठोस, तरल और गैसीय कचरे को वैज्ञानिक तरीके से इकट्ठा, परिवहन, उपचार और निपटान किया जाता है, ताकि पर्यावरण पर पड़ने वाले हानिकारक प्रभावों को कम किया जा सके. इसी क्रम में जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे पुलकित जाग्रवाल द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का उद्वेश्य प्रकट करते हुए बताया गया कि इस अभियान के अंतर्गत गंगा ग्रामों के प्रत्येक विद्यालय को सम्मिलित करते हुए जन जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जानी है जो कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत 31 अक्टूबर 2025 तक आयोजित की जाएगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वी एम एस जूनियर हाई स्कूल बादशाहपुर के प्रबंधक मास्टर मेहर सिंह द्वारा सभी से अनुरोध किया कि गंगा नदी की स्वच्छता पर्यावरण संरक्षण के लिए बहुत आवश्यक है और इस अभियान में हम सभी को आगे बढ़कर आना चाहिए और देश की धरोहर व संस्कृति नदियों के संरक्षण में कार्य करते रहना होगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल शिक्षक, ग्रामीण वासी व सभी छात्रों का विशेष सराहनीय सहयोग रहा. कार्यक्रम का समापन गंगा स्वच्छता शपथ लेते हुए व पौधरोपण कर किया गया .

(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें