हरिद्वार, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । एक विवाहित प्रेमी ने सोमवार को प्रेमिका के साथ रेल के आगे कूदकर अपनी जान दे दी, प्रेमिका को गंभीर अवस्था में अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर जमालपुर गांव की है, जहां तीन बच्चों के पिता एक विवाहित प्रेमी ने प्रेमिका के साथ इकबालपुर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने उसको उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक परवेज़ पुत्र शकूर पहले से शादीशुदा और तीन बच्चों का पिता था, जबकि युवती की हाल ही में सगाई तय होने वाली थी। लेकिन इससे पहले ही वह लापता हो गई। परिजन उसकी तलाश कर ही रहे थे कि आज यह घटना हो गई। दोनों परिवार मूल रूप से सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और आपस में रिश्तेदार भी हैं। वर्तमान में वे भगवानपुर क्षेत्र के किशनपुर जमालपुर गांव में रह रहे थे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
ऐसा कोई सगा नहीं जिसको हमने ठगा नहीं.ˈ ये लाइन ब्रांड की टैगलाइन है! जानिए कानपुर के उस लड्डू वाले की कहानी जिसने ठगते-ठगते जीत लिए दिल
एकता कपूर कलयुग की मीरा हैं 49 कीˈ होने के बावजूद इस एक्टर की वजह से आज तक नहीं की शादी
बिहार में लड़की की किडनैपिंग का मामला: वायरल वीडियो में खुद को बताया बालिग
मेघनाद का वध करना लक्ष्मण के लिए नहींˈ था आसान 14 साल तक दी थी इन 3 चीज़ों की कुर्बानी
महिलाओं की हर छुपी तकलीफ का इलाज इनˈ 5 देसी दानों में है छिपा लेकिन सही तरीका जानना ज़रूरी है