अंबिकापुर, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . सरगुजा संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में 07 और 08 अक्टूबर को संक्रमण रोकथाम एवं नियंत्रण तथा अस्पताल जनित संक्रमण (एचएआई) पर दो दिवसीय संभागस्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापन हुआ. कार्यक्रम का उद्देश्य स्वास्थ्य संस्थानों में संक्रमण के प्रसार को रोकना, रोगी सुरक्षा को सुदृढ़ करना और उपचार को और अधिक सुरक्षित बनाना था.
कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएँ डॉ. अनिल शुक्ला और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी.एस. मार्को ने किया. इस प्रशिक्षण का आयोजन आयुक्त सह संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला के मार्गदर्शन में और यूनिसेफ छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. गजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में किया गया.
सरगुजा संभाग के सभी जिलों से चिकित्सा अधिकारी, स्टाफ नर्स, जिला आरएमएनसीएचए सलाहकार और संक्रमण नियंत्रण से जुड़े स्वास्थ्यकर्मी इस प्रशिक्षण में शामिल हुए. प्रतिभागियों को हाथ स्वच्छता, पीपीई का सही उपयोग, सुरक्षित इंजेक्शन प्रथाएँ, बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन, संक्रमण निगरानी और डेटा प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर तकनीकी और व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया.
विशेषज्ञों ने बताया कि समय पर संक्रमण की पहचान, निरंतर निगरानी और प्रभावी नियंत्रण उपायों से अस्पताल जनित संक्रमणों की घटनाओं में कमी लाई जा सकती है. प्रशिक्षण में केस स्टडी, समूह चर्चा और व्यावहारिक अभ्यासों के माध्यम से प्रतिभागियों को वास्तविक परिस्थितियों में समाधान खोजने की दिशा में प्रशिक्षित किया गया.
कार्यक्रम में यह बात बार-बार उजागर की गई कि संक्रमण नियंत्रण केवल संस्थान की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि प्रत्येक स्वास्थ्यकर्मी की सामूहिक जिम्मेदारी है. कार्यक्रम का मुख्य संदेश रहा “स्वच्छ हाथ, सुरक्षित अस्पताल और स्वस्थ छत्तीसगढ़.“
अंत में प्रतिभागियों ने अपने-अपने स्वास्थ्य संस्थानों में संक्रमण रोकथाम को सुदृढ़ करने के लिए ठोस कार्ययोजना बनाने और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का संकल्प लिया.
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में पुष्पेंद्र राम, डॉ. अरविंद सिंह, डॉ. रोजलिन एक्का, स्वास्ती शुक्ला, डॉ. अक्षय शक्ति तिवारी और डॉ. प्रीतम राय का महत्वपूर्ण योगदान रहा. कुल 85 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण का लाभ उठाया.
—————
(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह
You may also like
Join Indian Army: इंडियन आर्मी में बिना परीक्षा सीधे बनेंगे लेफ्टिनेंट, निकले स्पेशल एंट्री के फॉर्म, जानें सैलरी
बंधकों की रिहाई पर हमास सहमत, फिलिस्तीन से इजरायली सेना की होगी चरणबद्ध वापसी
job news 2025: एमटीएस, ड्राफ्ट्समैन, फायरमैन सहित कई पदों पर निकली हैं भर्ती, कर सकते हैं आप भी आवेदन
सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
साईबर फॉड के मामले में रेल साईबर थाना मुजफ्फरपुर ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार