शिमला, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Himachal Pradesh में एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में Saturday को सुबह से धूप खिली है और मौसम खुशनुमा बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार 17 अक्टूबर तक कहीं भी बारिश या बर्फबारी की संभावना नहीं है. इससे राज्य के लोगों को पिछले दिनों हुई लगातार बारिश और बर्फबारी से बड़ी राहत मिली है.
शुक्रवार रात भी पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहा और कहीं से वर्षा या बर्फबारी की कोई सूचना नहीं मिली. Saturday सुबह राजधानी शिमला, मनाली, धर्मशाला, सोलन और ऊना सहित अधिकांश क्षेत्रों में खिली धूप ने ठंड से राहत दिलाई. हालांकि, मंडी और सुंदरनगर में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता प्रभावित हुई.
उधर, प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों में ठंड का असर लगातार बढ़ रहा है. लाहौल-स्पीति, किन्नौर और पांगी घाटी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. लाहौल स्पीति जिला के मुख्यालय केलांग में न्यूनतम तापमान -1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. लाहौल-स्पीति जिले में भारी बर्फबारी के कारण अब भी जनजीवन सामान्य नहीं हो पाया है. जिला प्रशासन के अनुसार, जिले की कुल 134 सड़कों में से 54 अब भी बंद हैं. इन सड़कों को खोलने के लिए बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (बीआरओ) के कर्मी लगातार कार्य कर रहे हैं.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य का औसतन न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस कम चल रहा है.
शिमला और मनाली जैसे पर्यटन स्थलों में Saturday को धूप खिलने से पर्यटकों और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली. शहरों के बाजारों और मालरोड पर लोगों की चहल-पहल बढ़ गई है. वहीं, धूप निकलने से होटल कारोबारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like
न हार्वर्ड, न स्टैनफर्ड...ये है दुनिया की नंबर वन यूनिवर्सिटी, THE ने 2026 के लिए जारी की रैंकिंग
जलेबी का हिंदी नाम क्या है? 99% लोग` नहीं जानते हैं यह वाला नाम, बता दिया तो मान जाएंगे ज्ञानी हो आप
भारत-कनाडा के व्यापार मंत्रियों ने आर्थिक संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की
समाज सेवा और राजनीतिक सेवा के जरिए जेपी को होगी श्रद्धांजलि : यदुनाथ
स्वदेशी के नाम पर भाजपा रच रही ढोंग : राकेश