झारखंड की राजधानी रांची से रिश्तों को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बेटे ने अपनी मां की बेरहमी से पिटाई कर दी। इससे दुखी होकर मां ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही मृतक की बेटी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी बेटे की तलाश शुरू कर दी गई है।
रांची के चुटिया थाना क्षेत्र में राहुल केसरी नामक युवक ने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए किसी बात को लेकर अपनी मां सुनीता देवी की बेल्ट और लात-घूंसों से पिटाई कर दी। इस घटना से दुखी मां सुनीता देवी ने गुस्से में खुद को कमरे में बंद कर लिया और फिर साड़ी का फंदा काटकर आत्महत्या कर ली। घटना की खबर मिलते ही मृतका सुनीता देवी की विवाहिता पुत्री रूबी अपने ससुराल से भागकर रामगढ़ जिले के भुरकुंडा स्थित अपने मायके पहुंच गयी।
बहन ने भाई के खिलाफ मामला दर्ज कराया
इसके बाद रूबी ने चुटिया थाने पहुंचकर अपने भाई राहुल के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी। इस पूरी घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है। साथ ही मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आपको बता दें कि झारखंड में बेटे के राक्षस बनने की यह पहली घटना नहीं है।
21 वर्षीय बेटे ने मां की हत्या की
इससे पहले भी रांची के चान्हो थाना क्षेत्र के बिजुपाड़ा में 21 वर्षीय बेटे शिवशंकर ने अपनी मां सुंदरी उराइन की पहले बेरहमी से पिटाई की और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। जांच के दौरान पता चला कि मां ने अपने बेटे को चावल बेचने के बाद शराब पीने से मना कर दिया था, इसलिए उसने हत्या कर दी।
You may also like
Fateh-1 missile : पाकिस्तान ने भारत पर फतेह-1 मिसाइल दागी, भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने उसे हवा में ही मार गिराया
इस पत्ते को चबाकर खा लें, पूरी उम्र नहीं होगी बवासीर की समस्या ˠ
दुबई या दक्षिण अफ्रीका नहीं, इस देश में हो सकते हैं आईपीएल 2025 के बचे हुए मुकाबले, सामने आई बड़ी जानकारी
जम्मू-कश्मीर : गोलाबारी से राजौरी, बासी नगर में कई घर क्षतिग्रस्त, महबूबा मुफ्ती ने जताया एडीसी की मौत पर दुख
बिहार के जहानाबाद में भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत नौ घायल