इंटरनेट डेस्क। दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार को हुए भीषण ब्लास्ट के बाद एक बार फिर से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की टेंशन बढ़ गई है। अब उन्होंने इससे दुनिया का ध्यान भटकाने के लिए एक और बड़ी चाल चली है। पाक पीएम शरीफ ने अब धूर्ततापूर्वक मंगलवार को इस्लामाबाद में हुए हमले का आरोप भारत पर मढ़ दिया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसे पाकिस्तानी नेतृत्व की सोची-समझी और पूर्वानुमानित चाल बताया है।
खबरों के अनुसार, पाक पीएम शहबाज शरीफ ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस्लामाबाद हमले के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया है। पाक पीएम के कार्यालय ने एक्स के माध्यम से कहा कि भारत-प्रायोजित फित्ना अल-ख़ावारिज और फित्ना अल-हिंदुस्तान द्वारा इस्लामाबाद जी-11 कचेहरी पर हुए आतंकी हमले की पीएम शहबाज़ शरीफ द्वारा सबसे कठोर शब्दों में कड़ी निंदा की गई।
पाक पीएम ने घटना की जांच के आदेश देते हुए कहा कि अपराधियों को बिना किसी छूट के न्याय के कठघरे में लाया जाएगा। शरीफ ने कहा कि भारतीय भड़कावे के तहत अफगानिस्तान से संचालित फित्ना अल-ख़ावारिज ने इस समय वाना में मासूम बच्चों पर भी हमला किया। अब दुनिया को भारत की ऐसी शरारती साजिशों की निंदा करने का समय आ गया है।
जायसवाल ने पाकिस्तान के इन आरोपों को खारिज किया
भारतीय विदेश मंत्रालय (एमईए) के आधिकारिक प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने पाकिस्तान के इन आरोपों को खारिज कर दिया है। उन्होंने बोल दिया कि कहा भारत पाकिस्तानी नेतृत्व द्वारा की जा रही आधारहीन और निराधार आरोपों को स्पष्ट रूप से खारिज करता है। रंधीर जायसवाल ने इसे पाकिस्तान की एक पूर्वानुमानित चाल करार दिया है।
PC:jagran
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like

गोविंदा बेहोश हुए तब घर पर नहीं थीं सुनीता आहूजा, 12 बजे घुटने लगा था दम, दोस्त ने बताया देर रात क्या-क्या हुआ

IPPB Vacancy 2025: बिना परीक्षा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में नौकरी पाने का मौका, 300+ नई वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी

इन तीन रेंज का चुनावी नतीजा तय करेगा NDA का भविष्य, परसों खुल रहा शाहाबाद-मगध और सीमांचल का EVM

रंगदारी के दो मामलों में 6 अपराधी गिरफ्तार: हजारीबाग पुलिस की बड़ी कार्रवाई, देसी पिस्तौल और आठ कारतूस बरामद

गाजा के पास बड़ा विशाल सैन्य अड्डा बनाएगा अमेरिका... क्या ट्रंप कर रहे बड़े प्लान पर काम? इजरायल पर क्या होगा असर?





