इंटरनेट डेस्क। राष्ट्रीय पेंशन योजना में निवशे करने वालों के लिए एक बड़ी खबर है। खबर ये है कि अब राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। ये बदलाव अगले महीने की पहली तारीख यानी 1 अक्टूबर 2025 से होगा। नए बदलाव के तहत अब गैर-सरकारी सदस्यों को अपनी पूरी रकम को कई इक्विटी योजनाओं में निवेश करने की अनुमति होगी। अब तक यह ये सीमा केवल 75 प्रतिशत तक थी।
खबरों के अनुसार, राष्ट्रीय पेंशन योजना में हो रहे इस बदलाव से एनपीएस सदस्यों को अपने पेंशन फंड में अधिक मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा। अभी तक राष्ट्रीय पेंशन योजना में निवेशक केवल एक ही निवेश विकल्प चुन सकते है। इसमें भी इक्विटी, बॉन्ड और सरकारी सिक्योरिटी का मिश्रण तय अनुपात में होता था।
अब पेंशन फंड नियामक द्वारा नई व्यवस्था ;मल्टीपल स्कीम फ्रेमवर्क लागू की जाएगी। इसके तहत एनपीएस निवेशकों को कई योजनाओं का निवेश विकल्प मिलेगा। 1 अक्टूबर 2025 से लागू हो रहे नए बदलाव के तहत प्रत्येक निवेशक अपनी एनपीएस खाता संख्या (प्रान नंबर) से अलग-अलग योजनाओं में निवेश कर सकेगा।
उच्च जोखिम वाले विकल्प में 100 प्रतिशत तक रकम निवेश करने की होगी अनुमति
खबरों के अनुसार, अब फंड मैनेजर की ओर से निवेशकों की जरूरत और प्रोफाइल के हिसाब से योजनाएं तैयार की जाएंगी। इसके तहत फंड मैनेजर स्वरोजगार करने वाले पेशेवर, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करने वाले लोग या कॉर्पोरेट कर्मचारी, जिनके नियोक्ता भी योगदान करते हैं, इन सबके लिए अलग-अलग तरह की योजनाएं बना सकेंगे। हालांकि केवल उच्च जोखिम वाले विकल्प में 100 प्रतिशत तक रकम निवेश करने अनुमति दी जाएगी।
PC: India.gov.in
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From livehindustan
You may also like
अप्रेंटिसशिप एम्बेडेड डिग्री प्रोग्राम के तहत राज्य स्तरीय कार्यशाला 24 सितंबर से
राहुल गांधी के 'वोट चोरी' के आरोपों पर विपक्ष-सत्तारूढ़ दलों में तकरार, फडणवीस के इस्तीफे की मांग
हाईकोर्ट की राहत के चंद घंटे बाद ही आजम खां को बड़ा झटका, रिहाई पर लटक गई तलवार, जेल से नहीं आएंगे बाहर
कशिश हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हल्द्वानी में बवाल, सड़कों पर उतरे गुस्साए लोग
सत्यदेव प्रकाश: संसाधनों की कमी के बावजूद बने टॉप आर्चर को टक्कर देने वाले तीरंदाज